क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news 25 thousand prize criminals were arrested by police two other vicious arrested illegal hemp including stolen bikes recovered

Sonbhadra News: 25 हज़ार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अन्य शातिर भी गिरफ्तार, चोरी की बाइक सहित अवैध गांजा बरामद.

25 हज़ार का इनामी अपराधी सहित दो अन्य शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में ओबरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक सहित अवैध गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपी ओबरा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव के निवासी है। पकड़े गए आरोपियों में दयाशंकर बैगा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा बताया जा रहा है।

sonbhadra

6:26 PM, Aug 5, 2025

Share:

Sonbhadra News: 25 हज़ार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अन्य शातिर भी गिरफ्तार, चोरी की बाइक सहित अवैध गांजा बरामद.
logo

आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 5 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर रेणु नदी पुल से तीन अपराधियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू, दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम और कन्हई उर्फ कन्हैया शामिल हैं। पकड़े गए तीनों अपराधी ओबरा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव के निवासी हैं। ओबरा पुलिस ने तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल (UP64AH 7120 हीरो सुपर स्पलेन्डर) बरामद की गई। अपराधी दीपनारायण बैगा के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा भी मिला। जिसके बाद ओबरा थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि दयाशंकर बैगा जिले के कई थानों से वांछित अपराधी था। दयाशंकर बैगा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर ओबरा, चोपन और बीजपुर थानों में कई मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। बता दे कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकार ओबरा हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू पुत्र शम्भू बैगा निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

2. दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम पुत्र रामप्रसाद निवासी निवासी कडिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

3. कन्हई उर्फ कन्हैया पुत्र सीता राम बैगा निवासी कड़िया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

बरामदगी का विवरण-

1. अभियुक्तगण के पास एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP64AH 7120 हीरो सुपर स्पलेन्डर तथा 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त दयाशंकर बैगा

1. मु.अ0सं.- 173/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

2. मु.अ.सं.- 174/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

3. मु.अ.सं.- 18/2025 धारा 305(a), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

4. मु.अ.सं.- 44/2006 धारा 379 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र

5. मु.अ.सं.- 168/2024 धारा 305,317(2),317(4),317(5),331(4) बीएनएस थाना चोपन जनपद सोनभद्र

6. मु.अ.सं.- 38/2025 धारा 305,317(2),317(4),317(5),331(4) बीएनएस थाना चोपन जनपद सोनभद्र

7. मु.अ.सं.- 65/2024 धारा 305, 317(2), 324(2), 331(4) बीएनएस थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र

विज्ञापन

अभियुक्त दीपनरायण बैगा-

1. मु.अ.सं.- 18/2021 धारा 379,411 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

2. मु.अ.सं.- 173/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

3. मु.अ.सं.- 19/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

4. मु.अ.सं.- 174/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

5. मु.अ.सं.- 175/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

अभियुक्त कन्हई उर्फ कन्हैया-

1. मु.अ.सं.- 18/2021 धारा 379,411 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

2. मु.अ.सं.- 174/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ.नि. रामसिंह यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

2. उ. नि. रामसागर पटेल थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

3. उ.नि. रामलोचन थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

4. हे.का. अशोक यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

5. का. अखिलेश कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

6. का. दीपक खरवार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

7. म.का. रीनू थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.