Chandauli News: रिश्तेदारों से बदसलूकी किये जाने से नाराज युवक ने प्रधान के खिलाफ तख्ती लेकर किया विरोध प्रदर्शन वीडियो वायरल.
"इटवां गाँव निवासी युवक सतीश कुमार प्रजापति का आरोप है कि ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या ने उसके रिश्तेदारों के साथ रात में अभद्र व्यवहार किया और बातचीत के दौरान बत्तमीजी की। इसी से नाराज़ होकर युवक ने विरोध स्वरूप हाथ में लिखी तख्तियां उठाईं और गाँव में घूमते हुए प्रधान के खिलाफ नारे लगाए"
chandauli
7:39 PM, Oct 12, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। चहनियां क्षेत्र के इटवां गाँव में ग्राम प्रधान से नाराज़ एक युवक ने शनिवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। युवक ने हाथ में तख्ती लेकर गाँव में घूमते हुए “ग्राम प्रधान चोर है” और “सिद्धार्थ प्रधान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इटवां गाँव निवासी युवक सतीश कुमार प्रजापति का आरोप है कि ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या ने उसके रिश्तेदारों के साथ रात में अभद्र व्यवहार किया और बातचीत के दौरान बत्तमीजी की। इसी से नाराज़ होकर युवक ने विरोध स्वरूप हाथ में लिखी तख्तियां उठाईं और गाँव में घूमते हुए प्रधान के खिलाफ नारे लगाए। वीडियो में युवक का गुस्सा साफ़ झलक रहा है। वह लगातार ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार और मनमानी करने के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग करता दिख रहा है। वहीं, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाँव में चर्चा का माहौल बन गया है।
विज्ञापन

ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग युवक के समर्थन में बोल रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस तरह का विरोध उचित नहीं है और मामले की जांच होनी चाहिए। इस संबंध में ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या का पक्ष सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि युवक के आरोप सही हैं तो प्रशासन को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ग्राम पंचायत में पारदर्शिता बनी रहे। चहनियां क्षेत्र के इटवां गाँव का यह मामला अब प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।