मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news 5 overloaded sand carts being transported without permit seized stir among sand mafias

Sonbhadra News: बिना परमिट के परिवहन कर रही 5 ओवरलोड बालू की गाड़ियां जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप.

शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और ओवरलोड बालू से लदी पांच हाईवा गाड़ियां जब्त की हैं। ये सभी वाहन मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बालू लेकर सोनभद्र की ओर आ रहे थे। पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बालू माफियाओं और गाड़ी मालिकों में खलबली मच गई।

sonbhadra

10:27 PM, Nov 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: बिना परमिट के परिवहन कर रही 5 ओवरलोड बालू की गाड़ियां जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप.
logo

गैरकानूनी परिवहन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा- थाना प्रभारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: उमेश सागर, शक्तिनगर।

शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और ओवरलोड बालू से लदी पांच हाईवा गाड़ियां जब्त की हैं। ये सभी वाहन मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बालू लेकर सोनभद्र की ओर आ रहे थे।थाना प्रभारी निरीक्षक राम दरश राम ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तेज रफ्तार से भाग रही ओवरलोड गाड़ियों का पीछा किया। कुछ वाहन अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पांच हाईवा गाड़ियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालकों के पास से किसी प्रकार का वैध परमिट या परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। मौके पर सभी गाड़ियां ओवरलोड बालू से लदी पाई गईं। पुलिस ने पकड़ी गई गाड़ियों के नंबर MP66ZH3338, MP66H1416, UP64AT2366, UP67AT2749 और UP78CN6757 बताए हैं। इनमें से चार गाड़ियां एक ही मालिक की बताई जा रही हैं, जबकि एक अन्य की है। गाड़ियों को थाने लाकर चालकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बालू माफियाओं और गाड़ी मालिकों में खलबली मच गई। बताया गया कि देर रात थाने के आसपास फॉर्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां आकर खड़ी हो गईं और विभिन्न माध्यमों से पैरवी करने की कोशिशें शुरू हो गईं। हालांकि, थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि गैरकानूनी परिवहन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.