मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news 7 gates of rihand dam opened 83 thousand cusecs of water is getting drainage

Sonbhadra News: रिहंद बांध के 7 फाटक खुले, 83 हजार क्यूसेक पानी की हो रही निकासी.

सोमवार की दोपहर तीन और देर रात खोले गए थे तीन फाटक। फिलहाल में भारी जल भराव को देखते हुए रिहंद बांध के 7 फाटक खोलकर कुल 83 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही। कुल 6 टरबाइन को फुल लोड पर चलाकर 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

sonbhadra

12:38 PM, Aug 5, 2025

Share:

Sonbhadra News: रिहंद बांध के 7 फाटक खुले, 83 हजार क्यूसेक पानी की हो रही निकासी.
logo

फाटकों को खोलकर 83 हजार क्यूसेक पानी की जा रही निकासी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील रिहंद बांध के 7 फाटक खोलकर एहतिहातन भारी मात्रा में पानी की निकासी लगातार जारी है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को बांध का जलस्तर 869.1 फीट पहुंचने पर बांध का पहला फाटक खोला गया था जलस्तर में कमी ना आने पर शाम 6:30 तक दो बार में बांध के पांच फाटक खुल गए थे।

पांच फाटकों के खुलने के बावजूद रात्रि 11 बजे तक बांध का जलस्तर 869.2 फीट पर बना हुआ था और बाद में पानी का इनफ्लो काफी तेज था। जिसे देखते हुए रात्रि 11 बजे बांध के दो फाटक और 16 फीट तक खोल दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बांध पर बनी सभी 6 टरबाइन भी फुल लोड पर चल रही है, जिससे 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

विज्ञापन

Img

6 टरबाइन और 7 फाटकों को मिलाकर 83 हजार क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। फाटकों के खुलने के बाद सुबह 9 बजे तक बांध के जलस्तर में दशमलव दो फीट की कमी दर्ज की गई है। सुबह 9 बजे बांध का जलस्तर 869 फीट पर पहुंच गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 868 फीट से नीचे जलस्तर आने पर ही बांध के फाटक बंद किए जाएंगे।

Img

headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.