Sonbhadra News: पत्थर खदान हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, दो लोगों के नाम से लीज पर मिले खदान को चल रहा था सिंडिकेट, अब तक पांच के मौत कि हुई पुष्टि.
ओबरा थाना के बिल्ली–मारकुंडी खदान हादसे ने पूरे जिले के प्रशासनिक ढांचे को हिला कर रख दिया है। 5 मजदूरों की मौत के बाद अब इस खदान के संचालन को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि यह खदान सिर्फ कागज़ों में एक नाम से संचालित थी… लेकिन असल में कई प्रभावशाली लोगों का सिंडिकेट इसे चला रहा था।
sonbhadra
1:16 PM, Nov 17, 2025
Share:


खदान के मलबे के चपेट में आये मज़दूर क्या दोषी चपेट में आएंगे!
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग खदान में हुए हादसे के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि यह खदान कई प्रभावशाली लोगों की साझेदारी में संचालित हो रही थी। खदान का सबसे बड़ा हिस्सा एक घोषित पट्टाधारक के नाम था, लेकिन अन्य लोग भी इसमें हिस्सेदार के रूप में जुड़े हुए थे।
*सिंडिकेट बनाकर चलाई जा रही थी खदान*
जांच में यह भी सामने आया है कि खदान को सिंडिकेट बनाकर चलाया जा रहा था। इसमें दर्जन भर प्रभावशाली लोग शामिल थे। खदान वर्ष 2016 से सक्रिय थी और नियमों की अनदेखी कर साझेदारी में चलाई जा रही थी।
*प्रशासन और खनन विभाग की भूमिका पर सवाल*
हादसे के बाद प्रशासन और खनन विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जांच दल इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि खदान सुरक्षा नियमावली की अनदेखी के साथ-साथ यह अवैध संचालन इतने वर्षों तक बिना किसी रोक-टोक के कैसे चलता रहा।
*5 मजदूरों की मौत, 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद माइंस संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
*जिलाधिकारी ने बताया, बचाव कार्य अंतिम चरण में*
जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि बचाव कार्य अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही आखिरी शव को भी बाहर निकाल लिया जाएगा।
