मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news a big revelation in the stone mine accident a syndicate was running the mine on lease in the name of two people so far five deaths have been confirmed

Sonbhadra News: पत्थर खदान हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, दो लोगों के नाम से लीज पर मिले खदान को चल रहा था सिंडिकेट, अब तक पांच के मौत कि हुई पुष्टि.

ओबरा थाना के बिल्ली–मारकुंडी खदान हादसे ने पूरे जिले के प्रशासनिक ढांचे को हिला कर रख दिया है। 5 मजदूरों की मौत के बाद अब इस खदान के संचालन को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि यह खदान सिर्फ कागज़ों में एक नाम से संचालित थी… लेकिन असल में कई प्रभावशाली लोगों का सिंडिकेट इसे चला रहा था।

sonbhadra

1:16 PM, Nov 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: पत्थर खदान हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, दो लोगों के नाम से लीज पर मिले खदान को चल रहा था सिंडिकेट, अब तक पांच के मौत कि हुई पुष्टि.
logo

खदान के मलबे के चपेट में आये मज़दूर क्या दोषी चपेट में आएंगे!

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग खदान में हुए हादसे के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि यह खदान कई प्रभावशाली लोगों की साझेदारी में संचालित हो रही थी। खदान का सबसे बड़ा हिस्सा एक घोषित पट्टाधारक के नाम था, लेकिन अन्य लोग भी इसमें हिस्सेदार के रूप में जुड़े हुए थे।

*सिंडिकेट बनाकर चलाई जा रही थी खदान*

Img

जांच में यह भी सामने आया है कि खदान को सिंडिकेट बनाकर चलाया जा रहा था। इसमें दर्जन भर प्रभावशाली लोग शामिल थे। खदान वर्ष 2016 से सक्रिय थी और नियमों की अनदेखी कर साझेदारी में चलाई जा रही थी।

*प्रशासन और खनन विभाग की भूमिका पर सवाल*

हादसे के बाद प्रशासन और खनन विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जांच दल इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि खदान सुरक्षा नियमावली की अनदेखी के साथ-साथ यह अवैध संचालन इतने वर्षों तक बिना किसी रोक-टोक के कैसे चलता रहा।

*5 मजदूरों की मौत, 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

Img

बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद माइंस संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

*जिलाधिकारी ने बताया, बचाव कार्य अंतिम चरण में*

Img

जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि बचाव कार्य अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही आखिरी शव को भी बाहर निकाल लिया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.