Sonbhadra News: नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, चोपन गांव स्थित प्रतियोगिता स्थल पर उमड़ा जनसैलाब.
Sonbhadra News: नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, चोपन गांव स्थित प्रतियोगिता स्थल पर उमड़ा जनसैलाब.
12:00 AM, Jul 29, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सोनभद्र के चोपन गांव में विराट दंगल और खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमे कई क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र अनिल यादव ने पूजा कर की।
सबसे पहले पुरुष और महिला की लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फिर लॉन्ग जंप और कुश्ती की प्रतियोगिताएं कराई गईं। उद्घाटन के दौरान अनिल यादव ने सबसे पहले आयोजन समिति को खेलकूद की प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद अर्पित किया और सकुशल आयोजन होने पर प्रशंसा भी की।
अनिल यादव ने कहा कि एथलेटिक्स की प्रतियोगिता कराना बहुत बड़ी बात है क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होता रहना चाहिए। खेल खुद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर सोनभद्र की धरती पर जो आदिवासियों की भूमि कर्म स्थल कही जाती है।
वहां पर बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है, बस सही गाइडलाइन और सही मंच का मिलना उनके लिए जरूरी है अगर उनको सही तरीके से खेल की गाइडलाइन मिल जाए तो विभिन्न खेलों में कई प्रकार के मेडल जीतकर वह जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।
इससे पहले भी जिले के कई ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अनिल यादव ने बच्चों से आह्वान किया कि मोबाइल से जितना दूरी हो सके उतना दूरी बनाए और पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेल पर ध्यान दें और अपने साथी बच्चों को भी खेल के प्रति जागरूक करें।
वही विशिष्ट अतिथि गणेश यादव ने मंच से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खेल प्रतियोगिता में अपना 100% दीजिए जितना और हारना तो यह किस्मत की बात है आप हारने पर यह मानिए कि अगला खिलाड़ी आपसे बेहतर खेल खेला इसलिए वह जीता और आने वाले समय में आप भी बेहतर खेल कर जीत सकते हैं।
विज्ञापन
गणेश यादव ने भी माना की मोबाइल के बढ़ते चलन से बच्चों में खेल की प्रति उदासीनता देखी जा रही है बच्चे मेहनत करके खेलने की बजाय मोबाइल में ही तरह-तरह के गेम घर में खेलने में व्यस्त है जिससे उनका मानसिक विकास को छोड़िए शारीरिक विकास भी नहीं हो पता।
दर्शकों के बीच गद्दा भाजना प्रतियोगिता काफी मनोरंजन भरा रहा। लगभग 40 की संख्या में तमाम प्रतियोगी गद्दा भाजते नज़र आये। गद्दा भाजने और जोड़ी गद्दा प्रदर्शन के दौरान दर्शकों की तरफ से बीच बीच में नगद राशि इनाम के तौर पर दी जाती रही है।
कुश्ती में बरगावा, मारकुण्डी, डाला, सलखन, चोपन, ओबरा खरटिया व अन्य जगह से पहलान आये और जोर आजमाइस किये। 100 रुपये 200 रुपये की कुस्ती बढ़ते हुए 1200 से 2200 तक पहुंची। लॉन्ग दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान मुकेश यादव, द्वितीय स्थान शुभम और तृतीय स्थान सनी गुप्ता ने प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम स्थान, बेबी द्वितीय स्थान और सुमन तीसरे स्थान पर रही। लॉन्ग जंप बालिका वर्ग में सुमन ने प्रथम स्थान हासिल किया, बेबी ने दूसरा स्थान हासिल किया और उजाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह लड़कों के लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में अजय कुमार ने प्रथम स्थान, कृष्ण कुमार ने द्वितीय स्थान और उज्जवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में विभिन्न टीमों के बीच हुए प्रतियोगिता में 7 स्टार चोपन ने ख़िताब अपने नाम किया। वही चोपन थाना से एसआई उमाशंकर यादव और समाजसेवी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते दिखे।
आयोजन समिति के मुख्य आयोजनकर्ता गणेश यादव, सतीश यादव, राजेश मौर्या, पंकज पुरी, गुलाब गुप्ता,चंदन ठाकुर, सुनील, बृजकिशोर पुरी, शिवम जायसवाल, कपिल सिंह, रोशन राउत, आशुतोष ओझा, अनिल शर्मा, मोनू गुप्ता, राहुल गौर, सुशील यादव, गोपाल यादव, राहुल शर्मा, समीर अग्रहरि, नीरज सोनी, अरविंद मौर्या व अन्य लोग शामिल रहे।