Sonbhadra News: ट्रक के चेसिस में घुसा विशाल अजगर, चालक हुआ हक्का-बक्का, सयुंक्त टीम ने रेस्कीयू कर जंगल में छोड़ा सुरक्षित.
बभनी क्षेत्र में ट्रक के चेसिस में विशाल अजगर देखने मात्र से ही चालक हक्का-बक्का हो गया। अजगर की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड पड़ी। इस दौरान वन विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम ने अजगर का रेस्कीयू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
sonbhadra
3:15 PM, Aug 22, 2025
Share:


ट्रक से अजगर का रेस्कीयू करती टीम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जनपद के बभनी थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को एक चलती ट्रक में अचानक एक विशाल अजगर को हरकत करता देख चालक घबरा रह। अजगर देखने मात्र से ही चलाक पसीना-पसीना हो गया। यह घटना तब हुई जब छत्तीसगढ़ से चावल लादकर कानपुर जा रहा एक ट्रक परसाटोला चौराहे पर रुका।

ट्रक चालक हसन अली जैसे ही चाय पीने के लिए नीचे उतरे, ट्रक में अजीब हरकत महसूस करने पर देखा तो हक्का-बक्का रह गए- ट्रक के भीतर एक बड़ा अजगर मौजूद था। ट्रक चालक को पसीना-पसीना होता देख ग्रामीण रुके और चालक से पुरी जानकारी ली।

इस दौरान देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वन विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
विज्ञापन

ड्राइवर ने बताया कि अंबिकापुर छतीसगढ़ से चावल लोड कर कानपुर के लिए निकले थे। बॉर्डर पार करने के बाद परसाटोला चौराहे पर चाय पीने के लिए रुके थे। जैसे ही ट्रक से उतरने के लिए टायर पर पैर रखे तो कुछ हलचल दिखा। पास जाकर देखे तो अजगर चेसिस के पास अजगर बैठा था।

वही वन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि ट्रक में अजगर होने की सूचना मिलने पर तत्काल वन कार्यालय के पास पहुंचा गया। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों की मदद से कार्यालय के पास घंटों बाद अजगर का रेस्कीयू किया गया।

बाद में उसे कनवा जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की स्थिति में तुरंत सूचना दें और खुद जोखिम न उठाएं।