Sonbhadra News : इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों पर विभिन्न कॉलेजों का प्रचार कर दाखिला कराने के नाम पर मोटी रकम लेने वाला ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे.
सोनभद्र की साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से फ्रॉड की कुल धनराशि ₹10,00,000/- 18.10.2025 को वादी के बैंक खाते में वापस कराई गई है, जिसकी पुष्टि स्वयं वादी द्वारा की गई है।
sonbhadra
5:16 PM, Oct 18, 2025
Share:


पुलिस ने महाराष्ट्र पुणे से आरोपी को किया गिरफ्तार।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के विशेष अभियान और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में, टीम ने साइबर ठगी के 10 लाख रुपये वापस कराए और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह मामला ज्ञान प्रकाश, निवासी देवरी, म्योरपुर, सोनभद्र की शिकायत से जुड़ा है।

उन्होंने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के बहाने दो बार में कुल 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और डिजिटल ट्रेसिंग का उपयोग करते हुए जांच की। इस दौरान, अभियुक्त रवि मोहन सिंह राठौरा (39 वर्ष) को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन

वह मूल रूप से कोटा, राजस्थान का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से प्रवेश से संबंधित कई दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक और फर्जी एडमिशन फॉर्म बरामद हुए। साइबर पुलिस टीम के अथक प्रयासों से ठगी की गई पूरी 10 लाख रुपये की धनराशि 18 अक्टूबर 2025 को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई, जिसकी पुष्टि स्वयं शिकायतकर्ता ने की है। बरामदगी में ठगी की धनराशि 10 लाख रुपये के अतिरिक्त, एक चेकबुक (23 चेक), सारस्वत बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पासबुक, COEP टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पांच एडमिशन फॉर्म, और इंस्टीट्यूट लेवल कोटा व ACAP (स्पॉट) राउंड के एप्लीकेशन फॉर्म शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने साइबर क्राइम टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि सोनभद्र पुलिस नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचाने और धोखाधड़ी की धनराशि की वसूली के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक या ऑफर से सतर्क रहें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।