मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news a tractor loaded with people carrying dead bodies for the last rites was hit by a trailer truck one dead many injured

Sonbhadra News: अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहे लोगों से भरे ट्रैक्टर को ट्रेलर ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चंडी तिराहा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शव लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

sonbhadra

2:34 PM, Dec 9, 2025

Share:

Sonbhadra News: अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहे लोगों से भरे ट्रैक्टर को ट्रेलर ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल.
logo

घटना के. बाद मौके पर मची चीख पुकार।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चंडी तिराहा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शव लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Img

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान खरपत्तू (65 वर्ष) पुत्र जंगली निवासी भरहरी, थाना जुगैल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव निवासी राम चंद्र (50 वर्ष) का निधन हो गया था।

Img

उनके परिजन और ग्रामीण शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अंतिम संस्कार के लिए मझिगांव से हिन्दुआरी ले जा रहे थे। मंगलवार दोपहर चंडी तिराहा के आगे वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गलत दिशा से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।

Img

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल लोढ़ी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में इंद्रजीत (18), अनिल (20), कृपा (52), राम पति (63), राम प्यारे (62), रिंकू (14), राम लखन (60), सियाराम (32), जय राम (60) और सुरेश (30) शामिल हैं।

विज्ञापन

Img

इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल माधव सिंह और लोढ़ी चौकी इंचार्ज उमा शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने और राहत कार्य में सहायता की।

Img

ट्रैक्टर सवार जितेंद्र कुमार ने बताया कि वे अपने अंकल के निधन के बाद मिट्टी लेकर मदिराव चौबे जा रहे थे टर्निंग पर रास्ता बंद होने के कारण ड्राइवर गलत दिशा में चले गए, तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रेलर की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में 15 से 20 लोग सवार थे और 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Img

ट्रेलर चालक सुरेंद्र पाल ने बताया कि वह वाराणसी से रेणुकूट के लिए निकला था। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक एक कार को ओवरटेक कर रहा था और गलत दिशा से आ रहा था। ट्रेलर चालक ने ट्रैक्टर को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दुर्घटना हो गई।

Img

इस घटना में ट्रेलर चालक भी चोटिल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.