Sonbhadra News: बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, सूचना पर पुलिस रही थी घंटों हलाकन.
जिला अस्पताल में बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन डायल 112 पर आरोपी कॉलर ने अस्पताल में बम होने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस के अलाधिकारी सहित अन्य टीमों ने मौके पर पहुंच कर संघन चेकिंग अभियान चलाया था। हालांकि सूचना झूठी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली थी।
sonbhadra
7:26 PM, Aug 5, 2025
Share:


झूठी सूचना देने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
जिला अस्पताल लोढ़ी में बम रखे जाने की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 अगस्त 2025 को डायल 112 पर एक कॉलर ने अस्पताल में बम होने की सूचना दी थी। इस संवेदनशील सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज, चौकी प्रभारी लोढ़ी, फील्ड यूनिट और फायर सर्विस टीम सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल परिसर के सभी वार्डों और संवेदनशील स्थानों की गहनता से जांच की गई। तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या बम जैसी कोई सामग्री नहीं मिली।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में 5 अगस्त 2025 को सर्विलांस के माध्यम से थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली। आरोपी फैज पुत्र सफीक (19 वर्ष) निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक अपराध माधव सिंह, उप-निरीक्षक संजय सिंह (चौकी प्रभारी लोढ़ी), उप-निरीक्षक रविकांत मिश्रा (चौकी प्रभारी सुकृत) और हेड कांस्टेबल अभिमन्यू यादव शामिल थे। सभी अधिकारी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र से हैं।