Sonbhadra News: आस्था चौबे बनी एक दिन की बीजपुर थाना प्रभारी जनता की समस्याएं सुन कराया समाधान.
बीजपुर स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल कक्षा 12 की छात्रा आस्था चौबे सोमवार को प्रतीकात्मक प्रभारी निरीक्षक बीजपुर बनी। प्रतीकात्मक थाना प्रभारी आस्था चौबे ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बाजार में एक महिला का पैसे को लेकर हुए विवाद को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर निस्तारण कराया।
sonbhadra
4:36 PM, Sep 29, 2025
Share:


आस्था चौबे ने समस्या को गम्भीरता से सुन कर तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान कराया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल कक्षा 12 की छात्रा आस्था चौबे सोमवार को एक दिन के लिए बीजपुर थाने का प्रतीकात्मक प्रभारी निरीक्षक बनी। इस दौरान एसएचओ की कुर्सी पर बैठ कर फरियादी सुनीता पत्नी रामनरेश निवासी डोडहर की समस्या को गम्भीरता से सुन कर तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान कराया। प्रतीकात्मक थाना प्रभारी आस्था चौबे ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बाजार में एक महिला का पैसे को लेकर हुए विवाद को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर निस्तारण कराया।
विज्ञापन
आस्था चौबे के कुर्सी के बगल में बैठे प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के मंशानुसार महिला सुरक्षा, नारी सम्मान, शसक्तीकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सांकेतिक रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी की कुर्सी पर बैठा कर उनके अंदर से छिपी प्रतिभा और झिझक को बाहर करना है। उन्हों ने कहा कि इसका प्रभाव समाज के अन्य बालिकाओं में सकारात्मक पड़ेगा।आस्था चौबे ने बताया कि वह अपने विद्यालय में विज्ञान वर्ग की प्रतिभावान छात्रा है इंटर के बाद नीट परीक्षा की तैयारी करेगी और भविष्य में डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहती है। आस्था के पिता बीजपुर बाजार में एक व्यवसाई हैं। अंत मे विद्यालय की सैकड़ों बालिकाओं को थाना परिसर में कार्यालय एसएचओ आफिस मेश बैरक पुरुष महिला बंदी गृह सहित थाना परिसर का भ्रमण कराया गया और सभी के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
