मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news accident in mining area fear of many deaths rescue operation started to rescue the laborer trapped in the debris

Sonbhadra News: पत्थर तोड़ने के दौरान टूटकर गिरा पहाड़ का मालवा, 2 मज़दूर की मौत की सूचना, कई मजदूर मलबे में दबे, रेस्कीयू जारी.

जिले में एक बड़ा खनन हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूरों के मलबे में दबने और उनकी मौत होने की आशंका है। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हुई है।

sonbhadra

5:08 PM, Nov 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: पत्थर तोड़ने के दौरान टूटकर गिरा पहाड़ का मालवा, 2 मज़दूर की मौत की सूचना, कई मजदूर मलबे में दबे, रेस्कीयू जारी.
logo

बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हादसा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जिले में एक बड़ा खनन हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूरों के मलबे में दबने और 2 की मौत होने की सूचना मील रही है। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हुई है।

Img

जानकारी के अनुसार, नौ कंप्रेशन मशीन से मज़दूर होल कर रहे थे, तभी अचानक पत्थर दरक गया।

Img

पत्थर गिरने से खदान में काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। यह हादसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद से रवाना होने के कुछ ही समय बाद हुआ।

Img

घटना स्थल मुख्यमंत्री के सभास्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Img

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

Img

वही मज़दूर के परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर. पहुंचे अलाधिकारीयों द्वारा राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है।

Img

डीएम बद्रीनाथ नाथ सिंह ने हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि घटना दुःखद है। जो फंसे हुए मजदूर है उनको निकालने का अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी है और ओबरा पावर कॉरपोरेशन के माध्यम से रेस्कीयू किया जाएगा।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है। कितने लोग मलबे में दबे है इसकी सूचना नहीं है। योगी के सोनभद्र दौरे पर खनन बंद करने का ऐसा कुछ नहीं था। घटना हुई है इसकी जांच की जाएगी किस तरीके से घटना हुई है। निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। पोकलेन मशीन मलबा हटाने के लिए बुलाई गईं है।

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने हादसे पर दुःख प्रकट किया और परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती का कार्यक्रम था लेकिन किसकी लापरवाही के वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया यह जांच का विषय है।

Img

हम लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं घटना दुखद है लेकिन परिजनों को मुआवजा दिलाने का कार्य किया जाएगा। दोषियों पर जांच करने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। 15 नवंबर को कार्यक्रम को लेकर क्रेसर एसोसिएशन और जिला प्रशासन को जानकारी थी कि खनन क्षेत्र में काम बंद रहेगा।

Img

कितने लोग मलबे में दबे हैं अब इसकी जानकारी नहीं हो पाई है जब मालवा हटेगा तो स्थिति साफ हो जाएगी। मंत्री ने बताया कि लोगों के बताए अनुसार 12 लोग दबे होने की संभावना है। 

Img

मिर्ज़ापुर, वाराणसी SDRF टीम मौके पर और प्रयागराज की SDRF टीम कभी भी घटनास्थल पहुंच सकती है। पोकलेन मशीन से लगातार मलबा हटाने का कार्य शुरू है।

Img

पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रेस्कीयू के लिए की गईं है। मौके पर डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए है। लगभग 6 संख्या में पीड़ित परिवार सहित सेकड़ों स्थानीय लोग घटना स्थल के नज़दीक मौजूद है। बिल्ली मारकुंडी स्थित मेसर्स कृष्णा माइनिंग खदान में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

Img

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए रात 11:30 बजे एडीजी पीयूष मोर्डिया, विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के आयुक्त राजेश प्रकाश, महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पहुंचे।

Img

अधिकारियों ने बचाव और राहत कार्य में लगे कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली। प्रशासन ने बताया कि हादसे में हताहत या घायल हुए सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। प्रशासन इस संबंध में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.