Sonbhadra News: पारिवारिक कलह से आजीज विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग, युवक के साहस दिखाते हुए बचाई जान.
पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध की समिति रेणु नदी में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर छलांग लगा दी। महिला को नदी में कूदते देख कुबेर ने साहस दिखाया और अपनी सूझबूझ से महिला को बचा लिया।
sonbhadra
7:30 PM, Sep 8, 2025
Share:


सुरक्षित विवाहिता को निकालती रेस्कीयू टीम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घरेलू कलह से आजिज आकर एक विवाहिता ने रिहंद बांध के सामने स्थित श्मशान घाट से रेणु नदी में छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से स्तंभ लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पानी में कूदते ही वहां मौजूद युवक कुबेर ने साहस दिखाते हुए तत्काल ट्यूब लेकर नदी में छलांग लगा दी। उसने महिला का लगातार पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर महिला दिखाई दी। युवक ने हिम्मत करके महिला को पकड़ लिया और पीछे से आ रही नाव पर उसे चढ़ा दिया। इस दौरान युवक ट्यूब के सहारे तीन से चार किलोमीटर तक नदी में बहता हुआ आगे बढ़ा।
विज्ञापन

रिहंद बांध पर बनी सभी 6 टरबाइन के चलने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके कारण युवक ट्यूब से काफी तेजी से आगे बढ़ता गया। इधर सूचना पाकर पुलिस टीम भी सक्रिय हो गई। हिंडालको के समीप रिवर साइड पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस साहसिक कार्य से महिला की जान बच गई। पुलिस ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने युवक कुबेर की बहादुरी और तत्परता की जमकर सराहना की, जिसकी वजह से समय रहते महिला को नई जिंदगी मिल सकी।