Sonbhadra News: डांडिया उत्सव में दिखा भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम.
बभनी क्षेत्र के दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रांगण में गरबा व डांडिया नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा गरबा व डांडिया नृत्य में भक्ति और रंगों से सांस्कृतिक मंच सजा, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक जुटे।
sonbhadra
6:02 PM, Oct 5, 2025
Share:


विशेष कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से बारहवीं के बच्चों के उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी क्षेत्र के दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रांगण में गरबा व डांडिया नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा गरबा व डांडिया नृत्य में भक्ति और रंगों से सांस्कृतिक मंच सजा, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक जुटे। बभनी क्षेत्र दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी के प्रांगण में आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूनम विश्वकर्मा, म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़, बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने फीता काट कर और मां सरस्वती व भगवान गणेश प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विज्ञापन
संस्कृति और उत्साह से भरे गरबा व डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से बारहवीं के बच्चों के उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद पूरे माहौल में एक पारंपरिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, स्वागत गीत और विभिन्न वेष-भूषाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस महोत्सव में जनता इण्टर कालेज बभनी, दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी,हाली लाइट पब्लिक स्कूल बभनी,अभिरन कुंवर बालिका इंटर कालेज डूमरहर के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों द्वारा यह कार्यक्रम तैयार करने प्रतीक और मनीष जायसवाल का विशेष योगदान रहा। जिला पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम में सभी बच्चों व आयोजन मण्डल कार्यक्रम के लिए आभर व्यक्त करते हुए कहा केवल एक नृत्य नहीं है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की विजय, शक्ति की आराधना और समुदाय को एक साथ जोड़ने का उत्सव भी है। इस कार्यक्रम का संचालन सूर्य कान्त दुबे, दीपक जयसवाल ने किया। इस गरबा डांडिया महोत्सव में राम प्रकाश पाण्डेय, जेपी जयसवाल, आशीष जयसवाल, राधाकृष्ण दुबे, ममता, अनुजा सिंह अमर देव पान्डेय, ऋषिकेश पान्डेय सहित हजारों की संख्या लोग उपस्थित रहे।