मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news angry workers gave a sheet to dlc the matter was related to obra thermal project

Sonbhadra News: वेतन कटौती से नाराज श्रमिकों ने डीएलसी को दिया पत्रक, मामला ओबरा तापीय परियोजना से जुड़ा.

मजदूरों ने निवेदन किया हैं कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर ओबरा तापीय परियोजना के संविदाकार मेसर्स नीरज कंस्ट्रक्शन की अवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगाकर कटौती की धनराशि को वापस कराने और काम से की गई अवैधानिक छंटनी को समाप्त कर काम पर बहाल करने के लिए उचित आदेश देने का कष्ट करें।

sonbhadra

1:56 PM, Sep 26, 2025

Share:

Sonbhadra News: वेतन कटौती से नाराज श्रमिकों ने डीएलसी को दिया पत्रक, मामला ओबरा तापीय परियोजना से जुड़ा.
logo

वेतन कटौती और छटनी पर लगे रोक- तीरथराज यादव.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

ओबरा तापीय परियोजना के ई.एम.डी. तृत्तीय में मेसर्स नीरज कंस्ट्रक्शन एवं अवर अभियन्ता के द्वारा कार्यरत संविदा कर्मचारियों के तीन महीने मई, जून और जुलाई के वेतन में से प्रत्येक मजदूर 2500 रुपये प्रत्येक महीने की गई अवैधानिक कटौती के सम्बन्ध में श्रमिकों ने उपश्रमायुक्त पिपरी को कार्रवाई हेतु पत्रक दिया है। जिसमें वेतन कटौती और छटनी पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस बाबत ठेका मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तीरथराज यादव ने बताया कि आपको ई.एम.डी. तृतीय में कार्य करा रही कम्पनी द्वारा कार्यरत प्रत्येक मजदूर से 2500 रूपए प्रति माह कटौती की जा रही है। दरअसल अवर अभियन्ता और परियोजना प्रबंधन द्वारा संविदाकार के बिल से प्रत्येक महीना 20 हजार रुपया कटौती किया जा रहा है। इस कारण संविदाकार हर मजदूर से मई, जून और जुलाई के वेतन से 2500 रूपया काट ले रहा है। अगस्त माह के वेतन से भी 2500 रूपए की कटौती कर ली गई है, जो अवैधानिक है। जबकि मजदूर 26 दिन 8 घंटे की ड्यूटी कर रहा है। हालत इतनी बुरी है कि संविदाकार ने मजदूर क्रमश: राम आशीष यादव, राजकुमार यादव और रामनिवास को बिना कोई नोटिस और सूचना दिए काम से ही निकाल दिया है। ऐसी स्थिति में मजदूरों ने निवेदन किया हैं कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर ओबरा तापीय परियोजना के संविदाकार मेसर्स नीरज कंस्ट्रक्शन की अवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगाकर कटौती की धनराशि को वापस कराने और काम से की गई अवैधानिक छंटनी को समाप्त कर काम पर बहाल करने के लिए उचित आदेश देने का कष्ट करें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.