Sonbhadra News: परिजनों से नाराज़ युवक ने लगाई पुल से सोन नदी में छलांग, मचा कोहराम.
परिजनों से नाराज एक युवक ने सोन नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
sonbhadra
3:34 PM, Aug 29, 2025
Share:


सोन नदी पुल।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना अंतर्गत आने वाले सोन पुल के पास उस समय लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सोन पुल से छलांग लगा दी। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड पड़ी।

इसी दौरान युवक के परिजन भी पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए और जैसे ही युवक के नदी में छलांग लगाने की बात प्रत्यक्षदरशियों ने बताया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन

वही मौके पर पहुंचे भाजपा नेता लवकुश भारती और परिजन नदी में छलांग लगाने वाले युवक विस्तारित क्षेत्र बिल्ली मारकुंडी नगर पंचायत ओबरा वार्ड-01 का निवासीहैं। राहुल नामक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। घटना को लगभग एक घंटा बीत गया।

सूचना देने के बाद भी कोई गोताखोर नहीं आया और ना ही मौके पर पुलिस आई। लोगों ने कहा समय से प्रशासन को मौके पर पहुंच जाना चाहिए था। जल्द से जल्द युवक की खोजबीन शुरू की जाए।