Sonbhadra News: नगवा के रामपुर में पशु आरोग्य शिविर, 196 पशुओं का उपचार, बकरी-मुर्गी पालन से रोजगार पर चर्चा.
नगवां ब्लॉक स्थित रामपुर गांव में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय निशुल्क पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 196 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
sonbhadra
7:14 PM, Oct 30, 2025
Share:


पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: कन्हैया लाल यादव, नगवां।
सोनभद्र।
नगवा ब्लॉक स्थित रामपुर गांव में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय निशुल्क पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 196 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशुओं का टीकाकरण भी किया गया, साथ ही उन्हें कृमिनाशक दवाएं भी पिलाई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अमरावती देवी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन और नोडल अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी नगवा डॉ. जितेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया।
विज्ञापन
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन और डॉ. जितेंद्र कुमार ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं और पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुओं के बंध्याकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।अधिकारियों ने किसानों को बकरी पालन और मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि किसान इन व्यवसायों को अपनाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। पशुपालक अप्रैल माह से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
