मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news animal health camp in rampur nagwa treatment of 196 animals discussion on employment through goat poultry farming

Sonbhadra News: नगवा के रामपुर में पशु आरोग्य शिविर, 196 पशुओं का उपचार, बकरी-मुर्गी पालन से रोजगार पर चर्चा.

नगवां ब्लॉक स्थित रामपुर गांव में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय निशुल्क पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 196 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

sonbhadra

7:14 PM, Oct 30, 2025

Share:

Sonbhadra News: नगवा के रामपुर में पशु आरोग्य शिविर, 196 पशुओं का उपचार, बकरी-मुर्गी पालन से रोजगार पर चर्चा.
logo

पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: कन्हैया लाल यादव, नगवां।

सोनभद्र।

नगवा ब्लॉक स्थित रामपुर गांव में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय निशुल्क पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 196 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के रोगों से बचाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशुओं का टीकाकरण भी किया गया, साथ ही उन्हें कृमिनाशक दवाएं भी पिलाई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अमरावती देवी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन और नोडल अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी नगवा डॉ. जितेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया।

विज्ञापन

Img

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन और डॉ. जितेंद्र कुमार ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं और पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुओं के बंध्याकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।अधिकारियों ने किसानों को बकरी पालन और मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि किसान इन व्यवसायों को अपनाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। पशुपालक अप्रैल माह से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.