Sonbhadra News: डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा’ का समापन.
बीजपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा’ का भव्य समापन हुआ। स्कूल के छात्र सहित अध्यापक और अभिभावकों ने खेल उत्सव का लुफ्त उठाया।
sonbhadra
10:58 AM, Dec 21, 2025
Share:


विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किए गए।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा’ का भव्य समापन हुआ।
स्कूल के छात्र सहित अध्यापक और अभिभावकों ने खेल उत्सव का लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि धन्वंतरि चिकित्सालय, एनटीपीसी की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठ ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अपने संबोधन में डॉ. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है” और खेल बच्चों में अनुशासन, टीम भावना व नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।
विज्ञापन
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किए गए। समग्र प्रदर्शन के आधार पर अरविंद सदन को विजेता तथा श्रद्धानंद सदन को उपविजेता घोषित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में खेल ध्वज उतारकर उत्सव के समापन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
