Sonbhadra News: खनन हादसे के पीड़ित परिवारों को 20 लाख की सहायता, अवैध खनन के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: मंत्री रविंद्र जायसवाल.
बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने और अवैध खनन के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
sonbhadra
3:45 PM, Nov 17, 2025
Share:


राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का किया दौरा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र स्थित कृष्णा माइंस वर्क्स में हुए खनन हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का दौरा किया।
वहीं, प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने और अवैध खनन के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। योगेंद्र डिमरी ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पिछले 48 घंटों से लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। यह कार्य काफी जोखिम भरा है, लेकिन टीमों का मनोबल ऊंचा है।
विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा। घटना की सूचना पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके निर्देश पर ही वे मौके पर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है। मंत्री जायसवाल ने घोषणा की कि श्रम विभाग, खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में श्रमिकों के साथ खड़ी है।
अवैध खनन के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन तरह की जांच होगी: खनन की प्रकृति, पुलिस में दर्ज एफआईआर और प्रशासनिक नियमावली का पालन। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
