मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news baba shyam s nishan yatra was carried out with much fanfare under the chairmanship of saurabh aggarwal

Sonbhadra News: सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से निकाली गईं बाबा श्याम की निशान यात्रा.

ओबरा नगर में बाबा श्याम के निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम प्रेमी झूमते गाते बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते हुए निशान लेकर निकले, यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह श्याम प्रेमियों का स्वागत किया।

sonbhadra

7:12 PM, Oct 28, 2025

Share:

Sonbhadra News: सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से निकाली गईं बाबा श्याम की निशान यात्रा.
logo

श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में निशान यात्रा निकाली गई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा नगर में आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव से पूर्व आज मंगलवार को सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गजराज नगर बैरियर स्थित जय नारायण एंड संस आनंद अग्रवाल की दुकान से प्रारंभ होकर सुदामा पाठक हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए राम मंदिर प्रांगण तक पहुंची।

Img

पूरे मार्ग पर भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ यात्रा को भक्ति माहौल में परिवर्तित कर दिया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु ने हाथों में केसरिया, नीले और गुलाबी निशान लेकर ‘श्याम तेरी जय हो’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।

Img

बता दे कि निशान यात्रा का धार्मिक महत्व खाटूधाम की परंपरा से जुड़ा है। मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा को अर्पित यह निशान भक्त और भगवान के बीच आस्था, समर्पण और विश्वास का प्रतीक होता है।

खाटू जाने वाले सभी श्याम प्रेमियों के लिए यह यात्रा आध्यात्मिक रूप से अत्यंत पवित्र मानी जाती है। यात्रा के दौरान नगर का वातावरण भक्ति संगीत और भजनों से गुंजायमान रहा।

Img

मार्ग में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और शीतल जल की व्यवस्था कर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रही। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में पुलिस कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Img

भक्तिमय मौके पर सौरभ अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, टोनी सिंघल, विकास बंसल, दिवाकर अग्रवाल, सोनू बंसल, सोनू जिंदल, सुखनंदन चौरसिया, राकेश गोयल, प्रतीक अग्रवाल, केशव बेचल, वीरू अग्रवाल, सविता अग्रवाल, स्वीटी बंसल, रागिनी अग्रवाल, निशा अग्रवाल और अन्य श्याम भक्त निशान यात्रा में शामिल रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.