Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ का वैदिक मंत्रोच्चार से भूमि पूजन, 25 दिसंबर से आयोजन शुरू, युवाओं के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य.
आगामी 25 दिसंबर से शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हाइडिल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास और खेल के माध्यम से आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देना है।
sonbhadra
7:39 PM, Dec 12, 2025
Share:


रॉबर्ट्सगंज नगर के हाइडिल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज़।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
आगामी 25 दिसंबर से शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हाइडिल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास और खेल के माध्यम से आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देना है। भूमि पूजन के दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए भगवान का आह्वान किया गया। मैदान में "सोन की माटी सोन का दम, आओ मिलकर खेलें हम" जैसे नारे लगाए गए, जिन्होंने उपस्थित युवाओं और ग्रामीणों में उत्साह भर दिया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे और जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भूमि पूजन के बाद सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी समरसता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। विधायक चौबे ने यह भी बताया कि अब खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गए हैं, बल्कि ये आर्थिक उन्नति का एक बड़ा माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को शिक्षा में छूट के साथ-साथ विभिन्न नौकरियों में विशेष अवसर मिल रहे हैं। खेल कोटे के माध्यम से भी अनेक नियुक्तियाँ की जा रही हैं। विधायक चौबे ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के निर्देश पर पूरे प्रदेशभर में ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि गांव के खिलाड़ियों को मंच मिल सके। खेल महाकुंभ में ग्रामीण अंचल के खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी और क्रिकेट शामिल हैं। यह आयोजन सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है। खेल की शुरुआत 25 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम और अमृत खेल रस्साकशी से होगी। अगले दिन से क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की जाएगी। 1 से 6 जनवरी के बीच सभी विधानसभा में पड़ने वाले 6 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके बाद 11 और 12 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिताएं होंगी और 12 या 13 जनवरी को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष चूर्क दिलीप चौबे, डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, संजय जयसवाल, ओम प्रकाश यादव, सुनील सिंह, गुडिया तिवारी, ज्योति खरवार, अजय पांडे, अजय मिश्रा, गौरव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, युवा और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
