Sonbhadra News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमि पूजन, तेलगुड़वा से कोन होतेे हुए झारखण्ड सीमा तक बनेगी रोड.
Sonbhadra News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमि पूजन, तेलगुड़वा से कोन होतेे हुए झारखण्ड सीमा तक बनेगी रोड.
12:00 AM, Jun 21, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को तेलगुड़वा से कोन होतेे हुए झारखण्ड सीमा मार्ग के 1 से 20 खनन क्षेत्र तक सी.सी. एवं डी.सी. रोड के निर्माण कार्य के स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखण्ड सीमा तक सीमा मार्ग तक जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी था, इस सड़क का निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।
विज्ञापन
सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से लोगों के आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और वह अपने पहुंच स्थल पर आसानी से पहुंच सकेंगें। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, सी.सी. रोड सड़क के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। क्योंकि इस सड़क मार्ग से काफी संख्या में लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है।
इस दौरान विधायक सदर भूपेश चैबे ने कहा कि कोन- तेलगुड़वा मार्ग का निर्माण होने से झारखण्ड सीमा तक आने-आने वाले लोगों का आवागमन आसानी से हो सकेगा और वह अपने पहुंच मार्ग पर आसानी से पहुंच सकेंगें। यह जनपद की प्रमुख समस्या थी, जिसका निराकरण हो गया है, अब इस सड़क का निर्माण कार्य होने से जनपद वासियों को काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी बी.एन.सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।