मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news big blow to police on interstate smuggling 6085 liters of english liquor seized

Sonbhadra News: अंतरराज्यीय तस्करी पर पुलिस की बड़ी चोट, 1 करोड़ 35 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त.

दुद्धी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6085 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक से बरामद इस शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक मालिक फरार है।

sonbhadra

4:04 PM, Nov 24, 2025

Share:

Sonbhadra News: अंतरराज्यीय तस्करी पर पुलिस की बड़ी चोट, 1 करोड़ 35 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त.
logo

शराब तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, ट्रक मालिक फरार।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

दुद्धी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6085 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक से बरामद इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक मालिक फरार है।

Img

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर दुद्धी पुलिस को बिहार के मद्य निषेध ब्यूरो, पटना से गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम कादल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक RJ 09 GE 6492 को रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि ट्रक में धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे के नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। कुल 680 पेटियों में 15120 बोतलें बरामद हुईं, जिनमें मैकडावल नं.1 और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 6085.44 लीटर शराब शामिल थी।

Img

पुलिस ने अशोक लीलैंड ट्रक, 10,200 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल और चार कूटरचित प्रपत्र भी जब्त किए। गिरफ्तार चालक बभूता राम ने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा ने पंजाब से शराब भरवाई थी। शराब की पेटियों पर नकली बारकोड चिपकाए गए थे। यह खेप बिहार पहुंचाई जानी थी, जहां शराबबंदी के कारण इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है।

Img

थाना दुद्धी में इस संबंध में मु.अ.सं. 293/2025 के तहत विभिन्न धाराओं 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS और 60/63/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को शराब माफिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.