Sonbhadra News: अंतरराज्यीय तस्करी पर पुलिस की बड़ी चोट, 1 करोड़ 35 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त.
दुद्धी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6085 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक से बरामद इस शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक मालिक फरार है।
sonbhadra
4:04 PM, Nov 24, 2025
Share:


शराब तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, ट्रक मालिक फरार।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6085 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक से बरामद इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक मालिक फरार है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर दुद्धी पुलिस को बिहार के मद्य निषेध ब्यूरो, पटना से गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम कादल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
विज्ञापन
चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक RJ 09 GE 6492 को रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि ट्रक में धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे के नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। कुल 680 पेटियों में 15120 बोतलें बरामद हुईं, जिनमें मैकडावल नं.1 और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 6085.44 लीटर शराब शामिल थी।
पुलिस ने अशोक लीलैंड ट्रक, 10,200 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल और चार कूटरचित प्रपत्र भी जब्त किए। गिरफ्तार चालक बभूता राम ने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा ने पंजाब से शराब भरवाई थी। शराब की पेटियों पर नकली बारकोड चिपकाए गए थे। यह खेप बिहार पहुंचाई जानी थी, जहां शराबबंदी के कारण इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है।
थाना दुद्धी में इस संबंध में मु.अ.सं. 293/2025 के तहत विभिन्न धाराओं 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS और 60/63/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को शराब माफिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।
