Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर.
चोपन थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज़ कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
sonbhadra
3:26 PM, Aug 28, 2025
Share:


घायल का उपचार सीएचसी चोपन में डॉक्टर की देखरेख में किया गया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक सवार को भी चोट आई है। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी चोपन लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने तुरंत घायलों का प्राथमिक इलाज़ किया।
हालांकि बाइक चालक की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज़ के लिए हाईयर सेंटर रेफर कर दिया और अन्य चोटिल घायल को घर जाने की छुट्टी दे दी गईं। इस दौरान भारी संख्या में शुभ चिंताकों की भीड़ अस्पताल परिसर में मौजूद दिखी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक अमरेश पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत है और चोपन से किसी गांव में अपने सहयोगी के साथ जा रहे थे।

घटना की बाबत अस्पताल में मौजूद डॉक्टर आकाश कुमार ने बताया कि बाइक की सड़क दुर्घटना का केस आया है। घायल अमरेश कुमार बाइक चला रहे थे और उनकी बाइक डिसबैलेंस हुई और डिवाइडर से जा टकराई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक इलाज़ किया गया और बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीछे बैठे बाइक सवार को हल्की चोट आई है।