मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news bike riding road accident death

Sonbhadra News: बाइक सवार हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार, मौत.

चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में एक बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य बाइक सवार को चोट आई है। डॉक्टर ने बताया सर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मृत्यु हुई।

sonbhadra

10:20 AM, Aug 26, 2025

Share:

Sonbhadra News: बाइक सवार हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार, मौत.
logo

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग स्थित पटवध में मंगलवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ओबरा राम मंदिर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी पुत्र श्याम सुंदर तिवारी अपने परिचित को रॉबर्ट्सगंज छोड़ने जा रहे थे। पटवध के पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक के फिसलने से वीरेंद्र सड़क पर गिर गए। उनका सर डिवाइडर से टकरा गया। दुःखद घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि घायल को तुरंत चोपन हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही डॉक्टर आकाश ने बताया कि वीरेंद्र को 6 बजे सुबह लाया गया था, जिनको ब्रॉड डेथ के रूप में देखा गया है। सर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है। घटना में अन्य घायल के कंधे में चोट आई है, जिसका प्राथमिक इलाज़ किया गया। पुलिस ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.