purvanchal/न्यूज़/sonbhadra news bike riding youth flowed in the rapid flow of drain continues to be investigated 04082025 jjQAEP

Sonbhadra News: बाइक सवार युवक नाले के पानी के तेज़ बहाव में बहे, खोजबीन जारी.

Sonbhadra News: बाइक सवार युवक नाले के पानी के तेज़ बहाव में बहे, खोजबीन जारी.

sonbhadra

12:00 AM, Aug 3, 2025

Share:

Sonbhadra News: बाइक सवार युवक नाले के पानी के तेज़ बहाव में बहे, खोजबीन जारी.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, जुगैल।

सोनभद्र।

जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव के पास उस समय लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब चकडहवा नाले पर एक बड़ा हादसा हो गया। नाले से रविवार को गुज़र रहे बाइक सवार तेज बहाव में बाइक समेत तीन युवक फंस गए। कुछ ही देर में दो युवक बाइक सहित तेज़ धारा में बह गए, जबकि बाइक सवार तीसरे ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।

विज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार लापता युवकों की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव निवासी 19 वर्षीय दिनेश पुत्र लालजी और 18 वर्षीय अंकित पुत्र इंद्रजीत के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गांव के प्रधान रामावतार की सूचना पर तत्काल जुगैल थाना प्रभारी एसओ नागेश सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले में बह चुके युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान एक युवक किसी तरह बाइक से कूद गया, लेकिन अन्य दो युवक पानी के साथ बह गए। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनका रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.