मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news body of missing girl recovered from renu river police engaged in investigation

Sonbhadra News: लापता युवती का शव रेणु नदी से बरामद, पुलिस जांच में जुटी.

रेणुकूट नगर से तीन दिन पहले लापता हुई 22 वर्षीय युवती अंकिता शाही का शव रेणु नदी से बरामद हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

sonbhadra

10:35 PM, Nov 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: लापता युवती का शव रेणु नदी से बरामद, पुलिस जांच में जुटी.
logo

मृतिका की फ़ाइल फोटो।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रेणुकूट नगर से तीन दिन पहले लापता हुई 22 वर्षीय युवती अंकिता शाही का शव रेणु नदी से बरामद हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अंकिता के पिता अशोक कुमार शाही ने तीन दिन पूर्व पिपरी थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, वहीं परिजन भी अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे। चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह निहाईपाथर गांव के समीप रेणु नदी के किनारे एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त अशोक कुमार शाही की पुत्री अंकिता शाही के रूप में हुई।

विज्ञापन

Img

शिनाख्त की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा, कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या कोई आपराधिक घटना। चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। युवती के मोबाइल फोन, उसके संपर्कों और गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक की पूरी समयरेखा खंगाली जा रही है। आसपास के लोगों और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि घटना की असल वजह सामने आ सके। घटना से स्थानीय क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए और यदि किसी की लापरवाही या साजिश सामने आती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.