मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news brahmakumari ishwariya university sonbhadra seva kendra organized on sri krishna janmashtami

Sonbhadra News: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोनभद्र सेवा केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ आयोजन.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री कृष्ण के जीवनमूल्य सिद्धांतो पर प्रकाश डाला गया।

sonbhadra

4:35 PM, Aug 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोनभद्र सेवा केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ आयोजन.
logo

श्री कृष्ण भारतीय सनातन संस्कृति के महानायक- बीके सुमन दीदी.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

श्री कृष्ण भारतीय सनातन संस्कृति के महानायक है। उनका जीवन चरित्र हिंदू सनातन संस्कृति की महान विरासत है, जो संपूर्ण मानव समाज के लिए वर्तमान में समय अत्यंत प्रासंगिक है। जीवन में अंतर्विरोध, चेतना में अंतर्द्वंद और निर्णय लेने में अनिर्णय की स्थिति उत्पन्न होने से ज़ब कर्तव्य पथ पर असहजता उत्पन्न होने लगे तो श्रीकृष्ण का गीता का उपदेश मन में चल रहे महाभारत में अर्जुन बनकर कर्तव्य पथ का विजेता बना देता है।

Img

श्रीकृष्ण के जीवन में धर्म, नीति, अध्यात्म, भक्ति और कर्म का अद्भुत समन्वय है जो मनुष्य को संपूर्ण सोलह श्रेष्ठ मानवीय कलाओं के अवतार के रूप में सहज भाव से जीवन जीने की राह दिखाता है। श्री कृष्ण के समान कर्मयोगी बनकर जीवन पथ पर उठाया गया प्रत्येक कदम सफलता की गारंटी सुनिश्चित करता है। उक्त बातें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण के जीवन पर आध्यात्मिक प्रवचन करते हुए सेवाकेंद्र संचालिका बी•के• सुमन दीदी ने कहा।

विज्ञापन

Img

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य जीवन विशेषकर युवावर्ग के जीवन में उथल-पुथल का जो दौर चल रहा है उस पर विजय प्राप्त करने के लिए श्री कृष्ण के जीवनमूल्य अत्यंत प्रासंगिक और अनुकरणीय हैं।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर्षक झांकी सजायी गई थी जो हमें अपने जीवन के बाल्यकाल में झांककर प्रसन्नता और सहजता के साथ जीवन जीने का संदेश देती हैं। स्वागत नृत्य करती आर्ना नें प्रस्तुत किया। रिशू नें मनमोहक कालिया नाग नृत्य प्रस्तुत किया।

Img

बच्चों से सुदामा कृष्ण के जीवन चरित्र पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मित्रता के बीच अमीरी-ग़रीबी की रेखा को मिटाने का संदेश दिया श्री कृष्ण देव, द्वारपाल दीप वैभव, सुदामा का पार्ट करते कु•हर्षित, रुक्मणि सत्यभामा। कु•रिया कु•रिद्धि,नारद कु•पूनम, श्री कृष्ण कु •प्रिया, ओम प्रियांशु आयुष्मान, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी•के• सीता, बी•के• सरोज बी•के•कविता बी•के•दीपशिखा, डॉ बी•के• हरीन्द्र, राजीव शुक्ला, अवधेशधर दुबे नें सक्रिय सहयोग दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे की गरिमामय उपस्थिति और सम्बोधन से उपस्थित लोगों में सनातन संस्कृति की भावना जीवंत हुई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.