मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news brake of tanker vehicle loaded with chemicals fails at markundi valley driver and cleaner injured

Sonbhadra News: मारकुण्डी घाटी पर कैमिकल से लदे टैंकर वाहन का ब्रेक फ़ैल, चालक व क्लीनर घायल.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की मारकुंडी घाटी में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। केमिकल बारूद से लदा एक टैंकर ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

sonbhadra

5:50 PM, Dec 9, 2025

Share:

Sonbhadra News: मारकुण्डी घाटी पर कैमिकल से लदे टैंकर वाहन का ब्रेक फ़ैल, चालक व क्लीनर घायल.
logo

केमिकल बारूद लदे टैंकर को हटाने के लिए विशेष सतर्कता बरती गईं।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मारकुंडी घाटी में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। केमिकल बारूद से लदा एक टैंकर ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गया। इस दुर्घटना में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पंजाब से बारूद केमिकल लेकर जयंत सिंगरौली जा रहा टैंकर मारकुंडी पुरानी घाटी में दुर्गा मंदिर से नीचे उतर रहा था। अचानक ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर घाटी की चट्टान से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का पिछला हिस्सा पलटकर सड़क के किनारे हो गया। केबिन में फंसे चालक अशोक कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष) और खलासी पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा (18 वर्ष), दोनों सिंगरौली निवासी और चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन

Img

दुर्घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों और सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों घायलों को टैंकर से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल सड़क कंपनी की एंबुलेंस से सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मारकुंडी घाटी में लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घाटी के वन-वे होने के कारण स्थिति और अधिक जटिल हो गई। टैंकर से बारूद केमिकल का रिसाव भी सड़क पर होने लगा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, सड़क कंपनी और फायर सर्विस की टीम ने रिसाव को रोकने के लिए मिट्टी डलवाई और केमिकल को नाले में बहाने की व्यवस्था की। पुलिस दल मौके पर मौजूद है और आवागमन बहाल करने के प्रयास जारी हैं। केमिकल बारूद लदे टैंकर को हटाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी अन्य दुर्घटना या रिसाव के खतरे से बचा जा सके।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.