Sonbhadra News: साले से मिलने जा रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर मारकुंडी घाटी के दुर्गा मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
sonbhadra
2:53 PM, Nov 6, 2025
Share:


घटना से आवागमन करने वाले लोगों में मचा हड़कंप।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर मारकुंडी घाटी के दुर्गा मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अवधेश गुप्ता पुत्र श्याम लाल निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। अवधेश गुप्ता मधुपुर से अपने साले के यहां मारकुंडी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और वाहनों की आवाजाही थम गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
