purvanchal/न्यूज़/sonbhadra news bsp engaged in the upcoming assembly elections district level worker review meeting and filled up 04082025 hPhJQn

Sonbhadra News: आगामी विधानसभा चुनाव साधने में जुटी बसपा, जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक कर भरी हुंकार.

Sonbhadra News: आगामी विधानसभा चुनाव साधने में जुटी बसपा, जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक कर भरी हुंकार.

12:00 AM, Jun 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: आगामी विधानसभा चुनाव साधने में जुटी बसपा, जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक कर भरी हुंकार.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मात्र 105 दिनों में बसपा के जिला सोनभद्र अध्यक्ष बदलने के बाद जिले में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा की बड़ी बैठक स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह रॉबर्ट्सगंज में की गईं। जिसमे पदाधिकारियों के साथ सेकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को ज़मीनी स्तर से मज़बूत करना और आगामी चुनाव में रणनीति के तहत पार्टी कार्यकर्त्ताओ को रणनीति की जानकारी दी गईं।

विज्ञापन

वाराणसी मंडल व मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर विनोद कुमार बागड़ी ने बताया मायावती के दिशा निर्देश के अनुसार सेक्टर का बूथ मजबूत करने पर चर्चा की गईं और समीक्षा बैठक की गईं। इस दौरान एक-एक विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर बूथ की समीक्षा की गईं। जिससे हम 27 में सरकार बना सके। मायावती ने सहुजन समाज को जोड़ने का जो जिम्मेदारी हमें दी है उस पर हम लोग काम कर रहे है। मायावती ने सभी समाज को भागीदारी देने के काम किया है।

जो धोखा देकर सरकार बने हैं मायावती को और पार्टी को धोखा देकर सरकार चल रही हैं उस पर मायावती ने कहा कि सहुजन समाज को जोड़ने का कार्य समीक्षा करके बूथ स्थर से लेकर विधान स्तर तक किया जाये। जिससे 27 में सरकार बनाने का कार्य कर दबे कुचले समाज को बाहर निकालने का कार्य किया जाये। विनोद कुमार बागड़ी ने जिलाध्यक्ष बदलने कि बात पर कहा चुनावी समीकरण और भाई चारे को कायम करने के लिए जिलाध्यक्ष का बदलाव किया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.