मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news chhath the great festival of faith of four days concluded with offering arghya to the rising sun

Sonbhadra News: उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ.

बीजपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत जरहा के दुदहिया मंदिर, बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम जरहा, डोडहर, लेक पार्क, शिव मन्दिर, सिरसोती, सेवकाडाँड़ व अन्य जगहों पर नदी, तालाबों और नहरों पर बने घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया।

sonbhadra

7:36 PM, Oct 28, 2025

Share:

Sonbhadra News: उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ.
logo

व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ आस्था का महापर्व संपन्न हुआ।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन मंगलवार की सुबह न्याय पंचायत जरहा के दुदहिया मंदिर, बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम जरहा, डोडहर, लेक पार्क, शिव मन्दिर, सिरसोती, सेवकाडाँड़ व अन्य जगहों पर नदी, तालाबों और नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया।

Img

छठी मैया की पूजा के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया। सभी व्रतियों और उनके परिवार ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। रात भर छठ घाट पर देवी जागरण और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसी क्रम में बीजपुर बाजार घाट पर भव्य देवी जागरण हुआ।

विज्ञापन

Img

छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा सूर्य को आखिरी अर्घ्‍य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।

Img

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन भी छठ घाट पर मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा।प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स पूरी रात क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। बताया कि पुलिस को सभी छठ घाटों पर तैनात कर दिया था और मैं रात भर खुद पूरे क्षेत्र की छठ घाटों पर नजर रखा था।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.