Sonbhadra News: घोरावल ब्लॉक के तिलहर विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने वितरित करवाया स्टेशनरी, बैग और जूते.
घोरावल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तिलहर में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर छात्रों को स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोजे, ज्यामितीय बॉक्स व अन्य सामग्री वितरित की गई।
sonbhadra
7:56 PM, Oct 15, 2025
Share:


विद्यार्थियों के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
घोरावल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तिलहर में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर छात्रों को स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोजे, ज्यामितीय बॉक्स व अन्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह, बीडीओ नितिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय तथा खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अरविंद पटेल उपस्थित रहे। इससे पूर्व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रत्येक कक्षा का अवलोकन किया और छात्रों से संवाद करते हुए उनके अधिगम स्तर को परखा और सराहा। एक समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे इस गांव में शिक्षा की कोई सुविधा नहीं थी। परिषद द्वारा संचालित इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक कुल 143 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विगत सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की थी। उनके निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिला विकास अधिकारी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक संसाधन और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके।
