मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news children s fair organized in nemna composite school children set up stalls and exhibition of tlm

Sonbhadra News: नेमना कंपोजिट विद्यालय में बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टाल और टीएलएम की प्रदर्शनी.

म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नेमना में गुरुवार को बाल मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने बाल मेला का फीता काटने के बाद मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया।

sonbhadra

7:20 PM, Nov 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: नेमना कंपोजिट विद्यालय में बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टाल और टीएलएम की प्रदर्शनी.
logo

बाल मेले का शुभारंभ फीता काटने के बाद मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

बालदिवस के उपलक्ष्य में म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नेमना में गुरुवार को बाल मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने बाल मेला का फीता काटने के बाद मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया।

Img

अपने संबोधन में चाचा नेहरू को याद करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कहा पिछले एक दशक में परिषदीय स्कूलों में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। पठन-पाठन से लेकर, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। नेमना कंपोजिट विद्यालय के बाल संसद, इको क्लब, मीना मंच के बच्चों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा ऐसे आयोजनों से ब्लॉक अपने उत्कृष्टता को प्राप्त कर रहा है।

विज्ञापन

Img

उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा लगाए गए स्वादिष्ठ व्यंजनों, भेल पूरी, पानी पूरी, मिठाइयों, फल, सब्जी, खेल कूद सामग्री, टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुमन वर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका कुसुम सिंह, उर्मिला, ज्वाला प्रसाद द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

Img

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार दुबे ने किया।उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लाले राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीराम, समाज सेवी श्रीराम यादव, भाजपा नेता ईश्वरी प्रसाद, ताराचंद्र, ओमप्रकाश, ताड़क नाथ दुबे, नारायण दास गुप्ता, राजेश दुबे, संतोष कुमार, जवाहिर प्रसाद सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.