मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news children s parliament eco club meena manch formed in composite school nemna ranjana became prime minister amba became deputy prime minister

Sonbhadra News: कंपोजिट विद्यालय नेमना में बाल संसद, इको क्लब मीना मंच का हुआ गठन, रंजना प्रधानमंत्री, अम्बा उपप्रधानमंत्री बनी.

म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नेमना में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्रा रंजना बाल संसद की प्रधानमंत्री और अम्बा उपप्रधानमंत्री बनाई गई। विद्यालय के 35 पदाधिकारी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर शपथ दिलाया गया।

sonbhadra

7:08 PM, Oct 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: कंपोजिट विद्यालय नेमना में बाल संसद, इको क्लब मीना मंच का हुआ गठन, रंजना प्रधानमंत्री, अम्बा उपप्रधानमंत्री बनी.
logo

मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया सम्मानित।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नेमना में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर बाल संसद,इको क्लब, और मीना मंच के पदाधिकारियों को कर्तव्य और दायित्व का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम और विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लाले राम द्वारा बच्चों को टी शर्ट, कैप और सेस पहना कर मनोनीत पदाधिकारियों को दायित्व और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाया गया।

विद्यालय की छात्रा रंजना बाल संसद की प्रधानमंत्री और अम्बा उपप्रधानमंत्री बनाई गई। विद्यालय के 35 पदाधिकारी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए दोनों अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने से बच्चों में मनोबल एवं आत्म विश्वास बढ़ता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने बताया कि बाल संसद, इको क्लब और मीना मंच से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। पूरे देश में चल रहे मिशन शक्ति और महिला शसक्तीकरण अभियान में मीना मंच एक सशक्त माध्यम बन सकता है।

Img

विद्यालय में कार्यक्रम के आयोजक नोडल शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान क्षमता, आत्म कौशल, आत्म विश्वास जैसों गुणों को विकसित करने के लिए विद्यालय में समितियों का गठन किया गया है इस से बच्चों को विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी बढ़ेगी और दायित्व निर्वहन भी करने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका सुमित्रा, कुसुम सिंह, उर्मिला, ज्वाला प्रसाद, सुदेश्वरी देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.