Sonbhadra News: चोपन पुलिस ने 6 अभियुक्तों के विरुद्ध की कार्रवाई.
चोपन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए है। पुलिस ने कुल 6 अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत निरोधात्मक कार्रवाही की। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गईं।
sonbhadra
7:30 PM, Aug 8, 2025
Share:


शांति भंग के आरोपी गिरफ्तार।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
विज्ञापन
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में 8 अगस्त 2025 को थाना चोपन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए। पुलिस ने कुल 6 अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत निरोधात्मक कार्रवाही की। इन सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गुलाब चन्द्र शर्मा (40 वर्ष), अखिलेश शर्मा (25 वर्ष), मुकेश शर्मा (20 वर्ष), राजेन्द्र प्रसाद गौड (43 वर्ष), अक्षय कुमार गौड (22 वर्ष) और श्रवण कुमार मौर्या (24 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त चोपन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वरिष्ठ उप-निरीक्षक उमाशंकर यादव, उप-निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह और उप-निरीक्षक राकेश प्रसाद शामिल थे।