मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news chopan police returned rs 21 500 for the fraud the victim ramkumar bharti thanked the police

Sonbhadra News: चोपन पुलिस ने ठगी के 21,500 रुपये लौटाए, पीड़ित रामकुमार भारती ने पुलिस का आभार प्रकट किया.

पुलिस अधीक्षक के साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई कार्रवाई से पीड़ित से हुए ठगी की राशि पुलिस ने वापस करा दी है। ओटीपी प्राप्त कर पीड़ित के खाते से 21,500 रुपये निकाल लेने की शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई.

sonbhadra

4:27 PM, Sep 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: चोपन पुलिस ने ठगी के 21,500 रुपये लौटाए, पीड़ित रामकुमार भारती ने पुलिस का आभार प्रकट किया.
logo

पुलिस अधीक्षक के साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई कार्रवाई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

चोपन थाना की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के 21,500 रुपये सफलतापूर्वक उसके बैंक खाते में वापस करा दिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, बिल्ली मारकुण्डी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र निवासी रामकुमार भारती पुत्र प्रभुनाथ के साथ 3 अगस्त 2025 को अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी की थी। ठगों ने उन्हें कॉल कर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और मोबाइल का ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से 21,500 रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित रामकुमार भारती ने उसी दिन 3 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में, थाना चोपन की साइबर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने NCRP पोर्टल का अवलोकन कर धोखाधड़ी से निकाली गई धनराशि को संबंधित खाते में होल्ड कराया। साइबर टीम ने NCRP पोर्टल से लेनदेन से संबंधित आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और संबंधित बैंक से ईमेल/पत्राचार किया। इसके परिणामस्वरूप, कुल 21,500 रुपये की ठगी गई धनराशि 17 सितंबर 2025 को आवेदक के मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कर दी गई। इस धनराशि को वापस कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन कुमुद शेखर सिंह और साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन के कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे। पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि वे अपनी व्यक्तिगत एवं बैंकिंग जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या किसी परिचित का नाम/मोबाइल नंबर एवं बैंकिंग सुरक्षा हेतु अपना अकाउंट नंबर, नेट बैंकिंग की जानकारी, पासवर्ड, ओटीपी किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा न करें। साइबर अपराध की घटना होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल या नजदीकी थाने पर रिपोर्ट या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.