Sonbhadra News: सीएम योगी ने सोनभद्र में जनता को किया संबोधित, जनजातीय समुदाय देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 543 करोड़ रुपये की लागत वाली 423 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 23 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे वितरित किए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को भी पट्टे सौंपे। मुख्यमंत्री ने एक पर्यटन पुस्तिका और भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।
sonbhadra
4:07 PM, Nov 15, 2025
Share:


धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान और स्वावलमन के लिए सरकार प्रतिबद्ध- योगी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर, 2025 को सोनभद्र जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने 543 करोड़ रुपये की लागत वाली 423 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 23 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे वितरित किए।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को भी पट्टे सौंपे। मुख्यमंत्री ने एक पर्यटन पुस्तिका और भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के ओबरा में 1320 मेगावाट के नए पावर प्लांट की स्थापना की घोषणा की।
जिसकी लागत 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसके अतिरिक्त, दुद्धी की कन्हर सिंचाई परियोजना से 108 गांवों के निवासियों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
जनपद में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जनजातीय समुदाय देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस का जिक्र किया, जिसमें लखनऊ में 22 राज्यों से कलाकारों की टीम आई थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन की सरकार जनजातीय उत्थान के लिए संग्रहालयों पर काम कर रही है। जनपद में एकलव्य आवासीय विद्यालय और मॉडल विद्यालय का निर्माण कराया गया है, जहाँ 240 छात्र-छात्राएं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
रॉबर्ट्सगंज और नगवां में अनुसूचित जाति के लिए भी विद्यालय बनाए गए हैं, जिससे जनजातीय बच्चे नीट जैसी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उन्होंने एनसीएल (NCL) द्वारा सीएसआर (CSR) मद से पुलिस विभाग सोनभद्र को प्राप्त 25 स्कूटियों को 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के संदेश को याद करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनजातीय महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोनभद्र के 140 करोड़ वर्ष पुराने यूनेस्को विश्व धरोहर फॉसिल पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों जैसे पंचमुखी, कंडाकोट, ज्वालामुखी और मुखफल का भी उल्लेख किया।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया और बिहार के जनादेश का अभिनंदन किया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भूमि के पट्टे भी वितरित किए गए।
सीएम योगी ने सोनभद्र को उत्तर प्रदेश की 'ऊर्जा की राजधानी' और प्राकृतिक सुंदरता व संसाधनों से भरपूर बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 'डबल इंजन' सरकार के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने विकास और सुशासन के लिए बिहार की जनता द्वारा लोकतंत्र की प्रक्रिया में भाग लेकर दिए गए जनादेश का हृदय से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार को साझी संस्कृति का पर्याय बताया, जिसमें भगवान राम और जानकी के पवित्र संबंध का उल्लेख किया।
सीएम योगी ने बिरसा मुंडा जैसे राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में प्राण गंवाने वाले नायकों के परिजनों को भूमि के पट्टे वितरित किए गए और एक पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
उन्होंने सरकार द्वारा गरीब आदिवासी और छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने बताया कि छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए विशेष रूप से कई विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुल 234.06 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगा।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पट्टे वितरित किए और एक पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया। लोकार्पण की गई प्रमुख परियोजनाओं में 79.86 करोड़ रुपये की लागत से सोन नदी पर घोरावल-शिल्पी-कोड़ारी मार्ग पर कोलिया घाट में निर्मित पुल शामिल है।
इसके अतिरिक्त, 25.89 करोड़ रुपये से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 13.68 करोड़ रुपये से उरमौरा-राजपुर रोड वाया बसौली-बहुआर-रघुनाथपुर-सिंदुरी मार्ग का चौड़ीकरण भी किया गया। पुलिस विभाग के लिए 12.37 करोड़ रुपये से 48वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक और 9.62 करोड़ रुपये से पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल-बैरक का भी लोकार्पण हुआ।
शिलान्यास की गई परियोजनाओं में 30.78 करोड़ रुपये से जिला ग्राम्य विकास संस्थान के अनावासीय व आवासीय भवन, 24.59 करोड़ रुपये से नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, और 12.51 करोड़ रुपये से घोरावल-कोहरथा-शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण प्रमुख हैं।
नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन का शिलान्यास 11 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जबकि थाना जुगैल में टाइप-ए के 3 और टाइप-बी के 23 आवासों का शिलान्यास 8.54 करोड़ रुपये से हुआ। नगर पालिका परिषद में 5.22 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का भी शिलान्यास किया गया।
