मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news cm yogi addressed the public in sonbhadra the tribal community is working shoulder to shoulder in the progress of the country

Sonbhadra News: सीएम योगी ने सोनभद्र में जनता को किया संबोधित, जनजातीय समुदाय देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 543 करोड़ रुपये की लागत वाली 423 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 23 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे वितरित किए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को भी पट्टे सौंपे। मुख्यमंत्री ने एक पर्यटन पुस्तिका और भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।

sonbhadra

4:07 PM, Nov 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: सीएम योगी ने सोनभद्र में जनता को किया संबोधित, जनजातीय समुदाय देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.
logo

धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान और स्वावलमन के लिए सरकार प्रतिबद्ध- योगी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर, 2025 को सोनभद्र जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने 543 करोड़ रुपये की लागत वाली 423 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 23 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे वितरित किए।

Img

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को भी पट्टे सौंपे। मुख्यमंत्री ने एक पर्यटन पुस्तिका और भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के ओबरा में 1320 मेगावाट के नए पावर प्लांट की स्थापना की घोषणा की।

Img

जिसकी लागत 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसके अतिरिक्त, दुद्धी की कन्हर सिंचाई परियोजना से 108 गांवों के निवासियों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

Img

जनपद में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जनजातीय समुदाय देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस का जिक्र किया, जिसमें लखनऊ में 22 राज्यों से कलाकारों की टीम आई थी।

Img

मुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन की सरकार जनजातीय उत्थान के लिए संग्रहालयों पर काम कर रही है। जनपद में एकलव्य आवासीय विद्यालय और मॉडल विद्यालय का निर्माण कराया गया है, जहाँ 240 छात्र-छात्राएं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Img

रॉबर्ट्सगंज और नगवां में अनुसूचित जाति के लिए भी विद्यालय बनाए गए हैं, जिससे जनजातीय बच्चे नीट जैसी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Img

उन्होंने एनसीएल (NCL) द्वारा सीएसआर (CSR) मद से पुलिस विभाग सोनभद्र को प्राप्त 25 स्कूटियों को 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

Img

मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के संदेश को याद करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनजातीय महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोनभद्र के 140 करोड़ वर्ष पुराने यूनेस्को विश्व धरोहर फॉसिल पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों जैसे पंचमुखी, कंडाकोट, ज्वालामुखी और मुखफल का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया और बिहार के जनादेश का अभिनंदन किया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भूमि के पट्टे भी वितरित किए गए।

Img

सीएम योगी ने सोनभद्र को उत्तर प्रदेश की 'ऊर्जा की राजधानी' और प्राकृतिक सुंदरता व संसाधनों से भरपूर बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 'डबल इंजन' सरकार के कार्यों की सराहना की।

Img

उन्होंने विकास और सुशासन के लिए बिहार की जनता द्वारा लोकतंत्र की प्रक्रिया में भाग लेकर दिए गए जनादेश का हृदय से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार को साझी संस्कृति का पर्याय बताया, जिसमें भगवान राम और जानकी के पवित्र संबंध का उल्लेख किया।

Img

सीएम योगी ने बिरसा मुंडा जैसे राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में प्राण गंवाने वाले नायकों के परिजनों को भूमि के पट्टे वितरित किए गए और एक पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

Img

उन्होंने सरकार द्वारा गरीब आदिवासी और छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने बताया कि छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए विशेष रूप से कई विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुल 234.06 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगा।

Img

इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पट्टे वितरित किए और एक पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया। लोकार्पण की गई प्रमुख परियोजनाओं में 79.86 करोड़ रुपये की लागत से सोन नदी पर घोरावल-शिल्पी-कोड़ारी मार्ग पर कोलिया घाट में निर्मित पुल शामिल है।

Img

इसके अतिरिक्त, 25.89 करोड़ रुपये से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 13.68 करोड़ रुपये से उरमौरा-राजपुर रोड वाया बसौली-बहुआर-रघुनाथपुर-सिंदुरी मार्ग का चौड़ीकरण भी किया गया। पुलिस विभाग के लिए 12.37 करोड़ रुपये से 48वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक और 9.62 करोड़ रुपये से पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल-बैरक का भी लोकार्पण हुआ।

Img

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में 30.78 करोड़ रुपये से जिला ग्राम्य विकास संस्थान के अनावासीय व आवासीय भवन, 24.59 करोड़ रुपये से नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, और 12.51 करोड़ रुपये से घोरावल-कोहरथा-शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण प्रमुख हैं।

Img

नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन का शिलान्यास 11 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जबकि थाना जुगैल में टाइप-ए के 3 और टाइप-बी के 23 आवासों का शिलान्यास 8.54 करोड़ रुपये से हुआ। नगर पालिका परिषद में 5.22 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का भी शिलान्यास किया गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.