मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news communicable disease control campaign starts target of prevention of diseases malaria dengue diarrhea will run from october 5 to 31

Sonbhadra News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, बीमारियों से बचाव का लक्ष्य, मलेरिया-डेंगू- डायरिया के लिए 5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान.

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जागृति अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय परिसर से अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अधिकारियों ने रैली के साथ पैदल चलकर नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

sonbhadra

1:06 PM, Oct 6, 2025

Share:

Sonbhadra News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, बीमारियों से बचाव का लक्ष्य, मलेरिया-डेंगू- डायरिया के लिए 5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान.
logo

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जागृति अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय परिसर से अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अधिकारियों ने रैली के साथ पैदल चलकर नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Img

रैली में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छात्र और सफाई कर्मियों ने स्वच्छता, रोग मुक्त जीवन और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया। यह अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना है।

Img

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि आज संचारी अभियान रैली को यहां से रवाना किया गया है। पूरे नगर क्षेत्र में घूम करके लोगों को संचारी रोगों के रोकथाम को लेकर के जागरूकता फैलाएगी। अभियान के तहत मुख्य रूप से सफाई को लेकर समझाया जाता है। पानी को जमा न होने दे, पर्सनल हाइजीन की प्रेक्टिस करने के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई, हाथ धोने से लेकर करके मास्क लगाने को लेकर और सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा।

विज्ञापन

Img

जिससे समाज में संचारी रोग फैलने की घटनाओं को कम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि यह साल का तीसरा विशेष संचारी अभियान है। इसमें जलजनित बीमारियां जैसे टाइफाइड, पीलिया, हैजा, साथ ही मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कोविड, टीबी और जानवरों से फैलने वाले रोगों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।

Img

इस अभियान में कुल 11 विभागों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे अपने हाथों और कपड़ों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। नालियों में पानी या कूड़ा जमा न होने दें। बाजार में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें और पानी उबालकर पिएं। हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, ताकि वे मच्छरों से बच सकें। स्कूलों में बच्चों को दी गई संचारी रोग संबंधी जानकारी को घर और आसपास साझा करने को कहा गया है।

Img

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का व्यापक सकारात्मक असर देखने को मिला है। पहले संचारी रोगों से ग्रसित सैकड़ों-हजारों लोग अस्पतालों में भर्ती होते थे और कई की मृत्यु भी हो जाती थी। अब ऐसे मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है और मृत्यु दर न के बराबर रह गई है। अभियान का मूल लक्ष्य जनपद के लोगों को संचारी रोगों से पूरी तरह सुरक्षित रखना है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.