मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news congress workers used pakodas to protest against the failures of the government s employment policy

Sonbhadra News: सरकार की रोजगार नीति की विफलताओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का लगाया ठेला.

सरकार की रोजगार नीति की विफलताओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का ठेला लगाया, इस मौके पर जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए “2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष” जैसे वादे आज केवल जुमले साबित हो चुके हैं। पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार के अभाव में मज़बूरी में स्वरोज़गार के नाम पर पकौड़े बेचने की स्थिति तक पहुंच गए हैं।

sonbhadra

4:50 PM, Sep 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: सरकार की रोजगार नीति की विफलताओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का लगाया ठेला.
logo

रोजगार के अभाव में मज़बूरी में स्वरोज़गार के नाम पर पकौड़े बेचने को मज़बूर पढ़े लिखें युवा - जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल,

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस सोनभद्र ने जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज रेलवे क्रासिंग के पास अनोखा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस सोनभद्र के अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने किया। विरोध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिला अध्यक्ष समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चकमा देकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। सरकार की रोजगार नीति की विफलताओं को उजागर करने के लिए कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का ठेला लगाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए “2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष” जैसे वादे आज केवल जुमले साबित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं और मज़बूरी में स्वरोज़गार के नाम पर पकौड़े बेचने की स्थिति तक पहुंच गए हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की मार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “रोजगार दो- देश बचाओ” और “नौकरी चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए। जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा "मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश का नौजवान ठगा महसूस कर रहा है। कांग्रेस पार्टी युवाओं की आवाज़ बुलंद करती रहेगी और रोजगार के अधिकार की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी। "इसके बाद जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव और महासचिव रोहिल मिश्रा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा-"आज का विरोध प्रदर्शन यह स्पष्ट संदेश देता है कि नौजवान अब चुप नहीं बैठेगा। बेरोजगारी के खिलाफ हर सड़क पर, हर गांव-शहर में युवा कांग्रेस संघर्ष करेगी। भाजपा सरकार को युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।" वहीं, शहर अध्यक्ष अनुपम द्विवेदी ने कहा- "रोजगार केवल नौजवान का ही नहीं बल्कि हर परिवार का सवाल है। जब युवाओं के हाथों में रोजगार नहीं होगा तो समाज और देश की प्रगति संभव नहीं है। युवा कांग्रेस बेरोजगारी हटाओ आंदोलन को हर स्तर पर तेज करेगी। "कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र देव, प्रांजल श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, अनुज सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.