मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news constable sunil rawat was named cop of the month for october played an important role in freezing seizing more than 50 accounts

Sonbhadra News: आरक्षी सुनील रावत को अक्टूबर का 'कॉप ऑफ द मंथ', 50 से अधिक खातों को फ्रीज/सीज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आरक्षी सुनील कुमार रावत को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा अक्टूबर माह का 'कॉप ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है। उन्हें साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुनील रावत ने साइबर धोखाधड़ी से प्रभावित 42 पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की।

sonbhadra

3:21 PM, Nov 7, 2025

Share:

Sonbhadra News: आरक्षी सुनील रावत को अक्टूबर का 'कॉप ऑफ द मंथ', 50 से अधिक खातों को फ्रीज/सीज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
logo

आरक्षी सुनील कुमार रावत को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक सोनभद्र।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

आरक्षी सुनील कुमार रावत को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा अक्टूबर माह का 'कॉप ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है। उन्हें साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुनील रावत ने साइबर धोखाधड़ी से प्रभावित 42 पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने समय रहते कुल ₹10,02,027/- (दस लाख दो हजार सत्ताईस रुपये) की धनराशि को होल्ड कराकर पीड़ितों को वापस कराया। इसके अतिरिक्त, आरक्षी ने 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज/सीज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आईटी एक्ट से संबंधित मामलों की विवेचना में भी सहयोग किया। इन प्रयासों से जनपद में साइबर अपराध नियंत्रण में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने आरक्षी सुनील रावत के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें 'कॉप ऑफ द मंथ' घोषित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सुनील रावत के उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए उनका फोटो जनपद के सभी थानों में चस्पा किया जाए, ताकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिल सके। यह उपलब्धि पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.