मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news contract worker attempted suicide by climbing an electricity pole police brought him down after explaining

Sonbhadra News: संविदाकर्मी ने बिजली पोल पर चढ़कर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा.

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में गुरुवार दोपहर 2 बजे एक संविदा बिजली कर्मी ने विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। कर्मचारी ने काम से निकाले जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। चोपन पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद कर्मचारी को विद्युत पोल से सुरक्षित नीचे उतारा।

sonbhadra

10:40 PM, Dec 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: संविदाकर्मी ने बिजली पोल पर चढ़कर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा.
logo

सब स्टेशन परिसर में लगे बिजली पोल पर चढ़ा लाइनमैन, चौदह वर्षों से संविदा कर्मचारी के पद पर था कार्यरत।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में गुरुवार दोपहर 2 बजे एक संविदा बिजली कर्मी ने विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। कर्मचारी ने काम से निकाले जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। यह घटना सलखन फासिल्स पार्क स्थित विद्युत सब स्टेशन के प्रांगण में हुई। संविदा कर्मचारी 11,000 वोल्ट के विद्युत पोल पर चढ़ गया था। सूचना मिलने पर चोपन थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे। चोपन पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद कर्मचारी को विद्युत पोल से सुरक्षित नीचे उतारा।

विज्ञापन

Img

पूछताछ में संविदा कर्मचारी की पहचान सुरेंद्र कुमार (35 वर्ष, पुत्र रामचंद्र, निवासी सलखन) के रूप में हुई। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसे और चार अन्य संविदा कर्मचारियों को जेई (जूनियर इंजीनियर) द्वारा सेवा से समाप्त कर दिया गया है। जेई ने उन्हें यह कहकर निकाला कि वे सभी विद्युत पोल पर नहीं चढ़ सकते। सुरेंद्र ने बेरोजगारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। जिन अन्य चार संविदा कर्मचारियों को सेवा से निकाला गया है, उनके नाम प्रदीप, रूप कुमार, रोहित और छविंदर हैं। इस कार्रवाई से सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.