मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news cpi sent a letter to the chief minister regarding the establishment of kaimur tribal university r of sharma

Sonbhadra News: कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना कराने के संबंध में भाकपा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा- आर. के. शर्मा.

आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के लिए कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करने के सम्बन्ध में भाकपा जिला सचिव कामरेड आर.के. शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। आर्थिक रूप से कमजोर यहां के मूल वाशिंदे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शहर के खर्चे को देखते हुए उन्हें बाहर नहीं भेज पाते हैं।

sonbhadra

8:24 PM, Nov 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना कराने के संबंध में भाकपा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा- आर. के. शर्मा.
logo

आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की मांग।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के लिए कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करने के सम्बन्ध में भाकपा जिला सचिव कामरेड आर.के. शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि, आप भलीभांति अवगत हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य का जनपद सोनभद्र विन्ध्य व कैमूर पर्वत मालाओं के मध्य स्थित सूबे का अंतिम छोर का जिला है, जो बहुसंख्यक समुदाय के साथ आदिवासी बाहुल्य जनपद है। भौगौलिक रुप से वृहद क्षेत्रफल वाले इस जनपद सोनभद्र में तमाम सरकारी और निजी कल-कारखानों के साथ खनिज से जुड़े उपक्रम भी स्थापित है। इसके बावजूद भी यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जा कर दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। स्थानीय कल-कारखानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए कोई जगह आरक्षित नहीं है।

ऐसी ही हालात इस जनपद के छात्र-छात्राओं के साथ भी है, जिन्हें उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों व शहरों में जाना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर यहां के मूल वाशिंदे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शहर के खर्चे को देखते हुए उन्हें बाहर नहीं भेज पाते हैं। जो अत्यंत गंभीर और सोचनीय विषय है। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र लगातार विगत कई वर्षों से अपने आंदोलनों के दौरान इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाती चली आ रही है, जिसे पीछले माह में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने भी संज्ञान में लेकर आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित पत्र लिखा है।

Img

पत्र में विशेष रूप से लिखा गया है कि मुख्यमंत्री योगी इस पत्र के माध्यम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र आप से सोनभद्र की आवाम की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आशा व्यक्त करती है कि आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के लिए "कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय" की स्थापना कराया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे चार राज्यों की सीमाओं को समेटे इस जनपद सोनभद्र का शिक्षा का केंद्र के रूप में पहचान बने और इस आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र का त्वरित विकास हो सके। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर. के. शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र के साथ महामहिम राज्यपाल द्वारा अभी पीछले माह प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (उ.प्र.) को दिए गए पत्र की छाया प्रति को भी पत्र के साथ संलग्न कर भेजा गया है। अब देखना है कि आगामी 15 नवंबर को चोपन नगर में सोनभद्र के आदिवासियों को संबोधित करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदिवासी समाज के हित में क्या नया घोषणा करते हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.