मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news cyber security is also necessary for women empowerment police station chief

Sonbhadra News: महिला सशक्तिकरण के लिए साइबर सुरक्षा भी आवश्यक- थानाध्यक्ष.

एनटीपीसी परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बीजपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

sonbhadra

4:22 PM, Oct 10, 2025

Share:

Sonbhadra News: महिला सशक्तिकरण के लिए साइबर सुरक्षा भी आवश्यक- थानाध्यक्ष.
logo

थानाध्यक्ष ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

शुक्रवार को एनटीपीसी परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बीजपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सूर्य प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, अदालत पाल एवं प्रशांत शाही ने थानाध्यक्ष को सलामी दिया। तत्पश्चात स्काउट ताली के बीच प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर थानाध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि "सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत मिशन शक्ति फेज- 5 जारी है। सरकार महिलाओं के उत्थान एवं बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही है। वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। थानाध्यक्ष ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 112, 101, 108, 1098 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि संकट के समय बालिकाएं इन नंबरों के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है।

विज्ञापन

Img

बालकों को भी अनुशासन में रहने और अपने बहनों की सुरक्षा का ख्याल रखने हेतु जागरूक किया। उन्होंने साइबर अपराध के बढ़ती घटनाओं की चर्चा करते हुए साइबर ठगी से बचने के विभिन्न तरीके बताए। उन्होंने कहा कि साइबर ठग एआई की मदद से विशेष रूप से महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट एक नया तरीका साइबर ठगों ने अपनाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं के प्रति चिंता जताई है तथा इससे सावधान रहने और साहस से उसका सामना करने को कहा है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की जानकारी 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शीघ्र साझा किया करें। उसके बाद दीवान उमावती ने भी बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। उमावती ने 1090 वूमेन पावर लाइन तथा 181 वीमेन हेल्पलाइन के बारे में विस्तार जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस हमेशा आपके साथ खड़ी है। इस अवसर पर दीवान हरिश्चंद्र भी उपस्थित रहे। आप अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी तत्पर रहें, साहसी बनें और संकट से निपटने के लिए जूड़ो कराटे आदि का प्रशिक्षण लें। जब भी संकट का अंदेशा हो तत्काल पुलिस को सूचित करें। अंत में डा आर के झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षिका रंजना सिंह, सौरभ कुमार, सोनी कुमारी, सर्वेश श्रीवास्तव, हर्ष द्विवेदी, हरिश्चंद्र वर्मा, नीरज गुप्ता के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.