क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news cyber team of chopan police station made 49750 back to the victim s account

Sonbhadra News: चोपन थाना की साइबर टीम ने ₹ 49750 फ्रॉड हुए पीड़ित के खाते में कराया वापस.

चित्रकूट के सुजानगंज निवासी आदित्य कुमार सिंह को साइबर ठगी मामले में मिली बड़ी राहत। चोपन थाना की साइबर टीम ने ₹ 49750 फ्रॉड हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया। घटना 8 जुलाई 2025 की है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया था।

sonbhadra

7:29 PM, Aug 6, 2025

Share:

Sonbhadra News: चोपन थाना की साइबर टीम ने ₹ 49750 फ्रॉड हुए पीड़ित के खाते में कराया वापस.
logo

साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को मिली राहत।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

चोपन थाना की साइबर टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में 49,750 रुपये की ठगी की राशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार घटना 8 जुलाई 2025 की है। जब अज्ञात व्यक्तियों ने चित्रकूट के सुजानगंज निवासी आदित्य कुमार सिंह को फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया था। ठगों ने उन्हें एक फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। इस एप्प के माध्यम से उनके मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस चतुराई से हासिल कर 49,750 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने अगले दिन 9 जुलाई को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। चोपन थाना की साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल NCRP पोर्टल का अवलोकन किया और पीड़ित की फ्रॉड हुई धनराशि को संबंधित खाते में होल्ड करवाया। टीम ने पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर संबंधित बैंक शाखा से ईमेल के माध्यम से संपर्क किया। पुलिस के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 6 अगस्त 2025 को पीड़ित के मूल बैंक खाते में पूरी राशि वापस करवाई गई। धनराशि वापस कराने वाली टीम में थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे। आवेदक आदित्य कुमार सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहना की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.