Sonbhadra News: वृद्ध का सोन पम्प नहर में मिला शव, एक दिन पूर्व घर से गायब था मृतक रामकुमार गोंड.
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले में शनिवार की अलसुबह सोन पम्प नहर में एक शव तैरता मिला। शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना तत्काल चोपन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को सोन पम्प नहर से बाहर निकाला गया।
sonbhadra
12:04 PM, Dec 13, 2025
Share:


पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को सोन पम्प नहर से बाहर निकलवाया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले में शनिवार की अलसुबह सोन पम्प नहर में एक शव तैरता मिला। शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना तत्काल चोपन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, एसआई अभयनाथ यादव और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को सोन पम्प नहर से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त रामकुमार गोंड उर्फ गईता (लगभग 70 वर्ष), पुत्र इनरमन गोंड, निवासी बशहवा टोला, ग्राम पंचायत बेलच, थाना चोपन के रूप में हुई।
विज्ञापन
मृतक की पहचान की पुष्टि बेलच के प्रधान श्याम नारायण गोंड ने भी की, जो मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रामकुमार गोंड एक दिन पहले से घर से लापता थे और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि सोन पम्प नहर के पास पुलिया से गुजरते समय अनियंत्रित होकर गिरने से रामकुमार गोंड की पानी में डूबकर मौत हो गई होगी। फिलहाल, चोपन पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके।
