मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news demonstration of congress workers angry with the house arrest slogans of vote chor gaddi chhoti

Sonbhadra News: हॉउस अरेस्ट से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'वोट चोर गद्दी छोड़' के लगे नारे.

रॉबर्ट्सगंज में कांग्रेस नेताओं कों हाउस अरेस्ट कर आवासों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रॉबर्ट्सगंज नगर, विशेषकर स्वर्ण जयंती चौक क्षेत्र, छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

sonbhadra

5:42 PM, Sep 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: हॉउस अरेस्ट से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'वोट चोर गद्दी छोड़' के लगे नारे.
logo

प्रदर्शन कर रहे नेताओं को वापस घर में किया गया हॉउस अरेस्ट।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं पर किए गए हाउस अरेस्ट का विरोध अब रॉबर्ट्सगंज के सड़कों पर नजर आने लगा है। शुक्रवार कों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोधी रवैया से खीन्न होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। बता दे मामला तब गरमा गया जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड के नेतृत्व में नेता वाराणसी रवाना होने के लिए घर से निकल रहे थे। स्थित ऐसी बन गईं कि स्वर्ण जयंती चौक स्थित कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा के आवास पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और नारेबाजी देखी गई।

विज्ञापन

Img

जिसके बाद पुलिस ने सभी नेताओं को दोबारा घरों में नजरबंद कर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता 'वोट चोर गद्दी छोड़' और 'जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है' जैसे नारे लगाते नजर आए। आवासों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरा रॉबर्ट्सगंज नगर, विशेषकर स्वर्ण जयंती चौक क्षेत्र, छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिला प्रशासन कांग्रेस के तेवरों को देखकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस दमनकारी रवैये को नहीं छोड़ा तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस पूरी घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है, और माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौराहों और कांग्रेस नेताओं के आवासों पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.