मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news deputy district magistrate vivek kumar inspected the preparations for dev diwali and gave necessary instructions

Sonbhadra News: देव दिवाली की तैयारियों का उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने निरिक्षण किया, दिया आवश्यक निर्देश.

चोपन में सोन नदी तट के सोनेश्वर घाट पर सोन सेवा समिति हर बार की तरह इस बार भी भव्य देव दीपावली का आयोजन कर रहा है। जिसकी तैयारियों के संबंध में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने सोनेश्वर घाट का बारीकीयों से निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए।

sonbhadra

6:51 PM, Nov 4, 2025

Share:

Sonbhadra News: देव दिवाली की तैयारियों का उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने निरिक्षण किया, दिया आवश्यक निर्देश.
logo

एसडीएम ने घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छा प्रबंध करने के दिए निर्देश।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

गुप्तकाशी के नाम से मशहूर सोन नदी तट पर इस बार भक्तों का हुजूम अलौकिक दृश्य को देखने उमड़ेगा मौका है पवित्र कार्तिक माह में देव दिवाली का। बता दे की गुप्तकाशी के इलाके में कई संतों का निवास स्थान रह चुका है और संतों ने यहां पर रखे सिद्धि प्राप्त की है आज भी गुप्त काशी क्षेत्र में के जंगलों में पहाड़ों पर और नदियों के पावन तट पर ऋषियों और संतों का सिद्धि प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। सोन सेवा समिति हर बार की तरह इस बार भी भव्य देव दीपावली का आयोजन कर रहा है। जिसकी तैयारियों के संबंध में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने सोनेश्वर घाट का बारीकीयों से निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा की समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं।

घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। विवेक कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे पूजा एवं दीप दान की प्रक्रिया और पवित्रता में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। बता दे कि काशी क्षेत्र के प्रख्यात विद्वानों द्वारा नदी तट पर सोन आरती की जाएगी। नगर पंचायत को गंदगी को साफ कराने, घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, साफ-सफाई के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाने तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराने तथा कोई गड़बड़ी हो तो उसको तुरंत सही कराने के निर्देश दिए। देव दिवाली पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। निर्देश दिया कि पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग कराने आवश्यकतानुसार कराएं।

Img

पूजा स्थलों के घाटों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराने को निर्देशित किया। जिससे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। देव दीपावली के दृष्टिगत घाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए घाट की सफाई, नदी के पास घाट क्षेत्र में स्थित सभी ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र को समतल करने का आदेश दिया गया। बता दे कि मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राजमन्त्री संजीव सिंह गोंड शामिल होंगे। मंडल अध्यक्ष भगवान दास केसरी, सोन सेवा समिति अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी एवं महेंद्र केसरी, प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंह, मंदिर पुजारी कमलेशा नंद महाराज प्रमुख रूप से निरिक्षण के दौरान मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.