Sonbhadra News: भारी विरोध के बावजूद मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह, परिजनों के विरोध के बाद भी प्रेमी संग लिए सात फेरे.
सोनभद्र में एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने परिजनों के विरोध के बावजूद हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर लिया। यह विवाह रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां दोनों ने सात फेरे लिए।
sonbhadra
8:06 PM, Jan 11, 2026
Share:


रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ विवाह।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
कुछ रिश्ते साथ जन्मों के लिए बने होते हैं और लाख बंदिसे रुकावटें आने के बाद भी एक दूसरे के होकर रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सोनभद्र में देखने को मिला जहां मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी से लाख बंदिशें के बावजूद शादी करके अपना जीवन जीने की ठानी। बता दे एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने परिजनों के विरोध के बावजूद हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर लिया।
यह विवाह रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां दोनों ने सात फेरे लिए। यह प्रेम कहानी कई सामाजिक दबावों और पारिवारिक विरोध के बाद सुखद अंत तक पहुंची। युवती और युवक दोनों बालिग हैं और उन्होंने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया था। उन्हें परिजनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके चलते उन्हें रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी थी।
विज्ञापन
कई दिनों की जद्दोजहद और तनावपूर्ण माहौल के बाद आखिरकार मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया। मीडिया और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात जन्मों के बंधन में बंध गए। विवाह के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रेमिका जेहा खातून ने बताया कि उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है। उन्होंने परिवार से मिली धमकियों और थाने के चक्कर लगाने का भी जिक्र किया, लेकिन अंततः अपने फैसले से खुश होने की बात कही। प्रेमी प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले काम के दौरान हुई जान-पहचान अब शादी तक पहुंच गई है।
उन्होंने भी तमाम दुश्वारियों का सामना करने के बाद ईश्वर को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ रहने की शपथ लेने की बात कही। यह पूरा घटनाक्रम रॉबर्ट्सगंज-करमा थानाक्षेत्र से जुड़ा है और विवाह के बाद मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझता दिख रहा है।
