मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news despite huge opposition muslim girl got married as per hindu customs despite opposition from family members took seven rounds with her lover

Sonbhadra News: भारी विरोध के बावजूद मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह, परिजनों के विरोध के बाद भी प्रेमी संग लिए सात फेरे.

सोनभद्र में एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने परिजनों के विरोध के बावजूद हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर लिया। यह विवाह रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां दोनों ने सात फेरे लिए।

sonbhadra

8:06 PM, Jan 11, 2026

Share:

Sonbhadra News: भारी विरोध के बावजूद मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह, परिजनों के विरोध के बाद भी प्रेमी संग लिए सात फेरे.
logo

रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ विवाह।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

कुछ रिश्ते साथ जन्मों के लिए बने होते हैं और लाख बंदिसे रुकावटें आने के बाद भी एक दूसरे के होकर रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सोनभद्र में देखने को मिला जहां मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी से लाख बंदिशें के बावजूद शादी करके अपना जीवन जीने की ठानी। बता दे एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने परिजनों के विरोध के बावजूद हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर लिया।

Img

यह विवाह रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडितबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां दोनों ने सात फेरे लिए। यह प्रेम कहानी कई सामाजिक दबावों और पारिवारिक विरोध के बाद सुखद अंत तक पहुंची। युवती और युवक दोनों बालिग हैं और उन्होंने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया था। उन्हें परिजनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके चलते उन्हें रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी थी।

कई दिनों की जद्दोजहद और तनावपूर्ण माहौल के बाद आखिरकार मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया। मीडिया और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात जन्मों के बंधन में बंध गए। विवाह के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।

Img

प्रेमिका जेहा खातून ने बताया कि उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है। उन्होंने परिवार से मिली धमकियों और थाने के चक्कर लगाने का भी जिक्र किया, लेकिन अंततः अपने फैसले से खुश होने की बात कही। प्रेमी प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले काम के दौरान हुई जान-पहचान अब शादी तक पहुंच गई है।

Img

उन्होंने भी तमाम दुश्वारियों का सामना करने के बाद ईश्वर को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ रहने की शपथ लेने की बात कही। यह पूरा घटनाक्रम रॉबर्ट्सगंज-करमा थानाक्षेत्र से जुड़ा है और विवाह के बाद मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझता दिख रहा है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.