मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news dgms exposed the mine investigation found violation of mines act work was going on in the restricted area which had become dangerous

Sonbhadra News: DGMS ने खोली खदान की पोल, जांच में माइंस एक्ट का उल्लंघन पाया गया, डेंजर हो चुके प्रतिबंधित क्षेत्र में काम जारी था.

DGMS टीम ने बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र के घटनास्थल का दौरा की और घटना के कारणों की जांच की। खान सुरक्षा उप महानिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि माइंस एक्ट 1952 की धारा 22/3 का उल्लंघन कर खदान का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि कृष्णा माइंस में दुर्घटना से पहले माइंस एक्ट की धारा 22/3 के तहत प्रतिबंध लगा हुआ था। जांच टीम ने मज़दूरों से भी घटना की बाबत पूछताछ की।

sonbhadra

5:02 PM, Nov 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: DGMS ने खोली खदान की पोल, जांच में माइंस एक्ट का उल्लंघन पाया गया, डेंजर हो चुके प्रतिबंधित क्षेत्र में काम जारी था.
logo

कृष्णा माइनिंग वर्क्स में 15 नवंबर को हुए हादसे की जांच में पहुंची DGMS टीम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

खनन हादसे में बड़ा अपडेट आया है जांच के लिए गठित भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) टीम ने बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र के घटनास्थल का दौरा की और घटना के कारणों की जांच की। खान सुरक्षा उप महानिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि माइंस एक्ट 1952 की धारा 22/3 का उल्लंघन कर खदान का संचालन किया जा रहा था।

Img

उन्होंने आगे बताया कि कृष्णा माइंस में दुर्घटना से पहले माइंस एक्ट की धारा 22/3 के तहत प्रतिबंध लगा हुआ था। खदान के खतरनाक निचले क्षेत्रों में काम करने की अनुमति नहीं थी।

Img

नीरज कुमार ने मानक से विपरीत संचालित हो रही अन्य खदानों के विषय में कहा कि इस विषय में राज्य सरकारके साथ बैठक की जाएगी। खान सुरक्षा उप महानिदेशक नीरज कुमार के अनुसार जांच में सामने आया है कि सुधार कार्य करने के बजाय, प्रतिबंधित निचले हिस्से में ही काम जारी था।

Img

DGMS यह जांच कर रहा है कि किन परिस्थितियों और मजबूरियों के तहत खदान का संचालन हो रहा था। नीरज कुमार ने बतायाकि जांच आगे बढ़ने पर सभी को अपडेट किया जाएगा। मुख्य दोषियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है, लेकिन रिकॉर्ड में दर्ज खदान मालिक को भी दोषी माना जाएगा।

खदान के प्रबंधक और माइनिंग मेट का बयान भी लिया जाना है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। DGMS न्यायालय से अनुरोध कर उनके बयान दर्ज कराएगा।

Img

नीरज कुमार ने मानक से विपरीत संचालित हो रही अन्य खदानों के विषय में कहा कि इस विषय में राज्य सरकार के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में और भी क्या कानूनी और लीज ग्रांट की प्रक्रिया में किस तरह से खदान को संचालित किया जाए, इस पर विचार किया जाएगा।

Img

यदि मानक से विपरीत परिस्थितियों में खनिज निकालना है तो हमें परिस्थितियों और काम करने की पद्धति में बदलाव लाने की जरूरत है।

Img

जांच टीम ने हादसे के वक़्त खदान में कार्य कर रहे श्रमिकों का भी डिटेल से स्टेटमेंट लिया और वास्तविक स्थित से अवगत हुए, अब मजदूरों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। बता दे कि कृष्णा माइनिंग में 15 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें सात श्रमिकों की मौत हो गई।

Img

बचाव और राहत कार्य दो दिनों तक चला, जिसके बाद सभी शवों को निकाला जा सका। भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) नेघटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.